Advertisement

कोकराझार मार्केट में हमलावरों ने AK-47 से की फायरिंग, 13 की मौत, सेना मुस्तैद, PM ने की निंदा

असम के कोकराझार में शुक्रवार को काले कपड़े पहने हमलावरों ने जमकर फायरिंग और गोलाबारी की. इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए.

असम के कोकराझार में फायरिंग असम के कोकराझार में फायरिंग
प्रियंका झा
  • गुवाहाटी,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

असम के कोकराझार जिले में शुक्रवार को काले कपड़े पहने हमलावरों ने जमकर फायरिंग और गोलाबारी की. इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए. एनकाउंटर अभी भी जारी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना ने मोर्चा संभाला है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि गृह मंत्री असम सरकार के साथ लगातार संपर्क में और पूरे ऑपरेशन पर नजर रख रही है. हमलावरों ने फायरिंग के लिए AK-47 का इस्तेमाल किया था. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. सुरक्षा बलों ने एक हमलावर को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक कोकराझार के बालाघाट तीनलो में उग्रवादी ने अंधाधुंध गोलाबारी की. इस घटना में NDFB उग्रवादियों के हाथ होने की संभावना है. कोकराझार IG के मुताबिक एनकाउंटर अभी भी जारी है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी सेना में सुरक्षा बल को घटना स्थल पर भेजा जा रहा है.

नागरिकों पर हुए इस हमले को लेकर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है और मामले की पूरी जानकारी मुहैया करवाई है.

Advertisement

किरन रिजिजू बोले- घटना से स्तब्ध
गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हम इस घटना का विरोध करते हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. रिजिजू ने बताया कि हम लगातार राज्य सरकार के साथ संपर्क में बने हुए हैं. कोकराझार बोडोलैंड का केंद्र रहा है. रिजिजू ने कहा कि केंद्र मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि हमले में पीड़ित परिवारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, उनकी सुरक्षा हमारी प्रमुखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement