Advertisement

सामने आया करण जौहर का 'बॉम्बे वेलवेट' लुक

अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के लुक के सामने आने के बाद अब फिल्म में विलेन का रोल कर रहे करण जौहर का भी लुक सामने आया गया है.

'बॉम्बे वेलवेट' में करण जौहर 'बॉम्बे वेलवेट' में करण जौहर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के लुक के सामने आने के बाद अब फिल्म में विलेन का रोल कर रहे करण जौहर का भी लुक सामने आया गया है.

धर्मा प्रोडक्शन्स के ट्विटर हैंडल पर जारी तस्वीर में करण हाथ में शराब की ग्लास लिए बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. करण ने मूंछें भी रखी हुई हैं. फिल्म में करण कैजाद खम्बाटा की भूमिका अदा कर रहे हैं. इससे पहले करण फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में नजर आए थे. उस फिल्म में करण शाहरुख के दोस्त की भूमिका की थी.

Advertisement

'बॉम्बे वेलवेट' एक स्ट्रीट फाइटर की कहानी है. फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म 15 मई को रूपहले पर्दे पर दस्तक देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement