Advertisement

'बॉम्बे वेलवेट' में स्ट्रीट फाइटर जॉनी बलराज बने हैं रणबीर कपूर

'बॉम्बे वेलवेट' फिल्म में रणबीर कपूर स्ट्रीट फाइटर के किरदार में नजर आएंगे और फिल्म निर्माताओं ने उनका लुक रिलीज कर दिया है. फिल्म में वे जॉनी बलराज का किरदार निभा रहे हैं. अनुराग कश्यप की इस रोमांटिक थ्रिलर में वह केज फाइट सीन भी कर रहे हैं.

Ranbir kapoor Ranbir kapoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

'बॉम्बे वेलवेट' फिल्म में रणबीर कपूर स्ट्रीट फाइटर के किरदार में नजर आएंगे और फिल्म निर्माताओं ने उनका लुक रिलीज कर दिया है. फिल्म में वे जॉनी बलराज का किरदार निभा रहे हैं. अनुराग कश्यप की इस रोमांटिक थ्रिलर में वे केज फाइट सीन भी कर रहे हैं.

इस फिल्म के लिए उन्होंने बॉक्सिंग की जबरदस्त कोचिंग भी ली है. फिल्म की जो तस्वीर रिलीज हुई है, उसमें यह बात बखूबी नजर आ भी रही है. फिल्म में वे डेयरडेविल जॉन के रोल में हैं. वे गलियों से उठकर एक बड़ा नाम बन जाते हैं. फिल्म में वे अनुष्का शर्मा के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे. इस फिल्म से करन जौहर भी ऐक्टिंग में कदम रखने जा रहे हैं. य‍ह फिल्म 15 मई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement