Advertisement

मकर संक्रांति पर हरिद्वार में उमड़े श्रद्धालु, अर्द्धकुंभ का पहला स्नान आज

मकर संक्रांति का पुण्य काल गुरुवार रात 1.30 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक रहेगा. पहले स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

अर्द्धकुंभ मेले का पहला स्नान अर्द्धकुंभ मेले का पहला स्नान
लव रघुवंशी
  • हरिद्वार ,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालु स्नान के लिए जुटे हैं. साल की शुरुआत के साथ ही शुरू हुए अर्द्धकुंभ मेले का पहला स्नान भी गुरुवार की मध्य रात्रि से आरंभ होगा. प्रशासन का अनुमान है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा सकते हैं.

मकर संक्रांति का पुण्य काल गुरुवार रात 1.30 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक रहेगा. पहले स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

Advertisement

जनवरी से अप्रैल तक चलने वाले इस अर्धकुंभ का पहला स्नान मकर संक्रांति को होगा. अर्धकुंभ में 10 स्नान होंगे. पहला स्नान 14 जनवरी को और आखिरी स्नान 22 अप्रैल को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement