Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO सदरलैंड ने कहा, ‘पहला टेस्ट अभी लाखों मील दूर है’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड से भी यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता खिलाड़ी हैं न कि टेस्ट. उन्होंने कहा, ‘सभी यह जानना चाहते हैं कि क्या टेस्ट मैच समय से शुरू होगा? लेकिन अगला गुरुवार अभी लाखों मील दूर है.'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO जेम्स सदरलैंड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO जेम्स सदरलैंड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद खिलाड़ी अब भी शोक की स्थिति में हैं और ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले हफ्ते शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं. पहला टेस्ट ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से खेला जाना है और इसकी शुरुआत में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. अब टेस्ट शुरू होने में केवल छह दिन बचे हैं और ऐसे में सभी के मन में एक ही प्रश्न है कि क्या ये टेस्ट समय से शुरू होगा.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड से भी यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता खिलाड़ी हैं न कि टेस्ट. उन्होंने कहा, ‘सभी यह जानना चाहते हैं कि क्या टेस्ट मैच समय से शुरू होगा? हम सभी क्रिकेट से प्यार करते हैं. ह्यूज के जितना शायद ही कोई इस खेल को प्यार करता होगा. यह खेल चलता रहेगा और यह तभी शुरू हो पाएगा जब हम इसे खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार होंगे. खिलाड़ी और समूचा क्रिकेट शोक में डूबा है. खिलाड़ियों को इस बड़े नुकसान से उबरने के लिए समय देना जरूरी है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि सात दिन कुछ लोगों के लिए बहुत कम समय है, लेकिन दूसरे मायनों में अगला गुरुवार अभी लाखों मील दूर है.’

सदरलैंड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत यहां से होती है कि वे शोक में डूबे हैं और उन्होंने ऐसे व्यक्ति को गंवाया है जो उनके काफी करीब था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह समझने के लिए काफी है कि वे शोक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और लोगों को समय देना काफी महत्वपूर्ण है. लोग जिस चीज का सामना कर रहे होते हैं उसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया देते हैं. छह या सात दिन लंबा समय नहीं है.’

Advertisement

सदरलैंड ने बताया कि उन्होंने ह्यूज के पिता ग्रेग से यह जानने के लिए बात की है कि फिल क्या चाहता था कि टीम खेले या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि पिछले कुछ घंटों में बातचीत के दौरान फिलिप के पिता ने मुझे बताया कि वह और उनका परिवार क्रिकेट से कितना प्यार करते हैं और फिलिप किसी से भी अधिक क्रिकेट को प्यार करता था. और वह सिर्फ इतना चाहता था कि खेल जारी रहे.’

सदरलैंड ने कहा कि अगर पहला टेस्ट होता भी है तो मौजूदा हालात में इसके लिए टीमों की तैयारी अलग होगी.

उन्होंने कहा, ‘हम लगातार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं और मुझे यह कहना होगा कि उनका तालमेल और सहानुभूति गजब की है.’ उन्होंने कहा, ‘वे समझते हैं कि ये अलग तरह के और असाधारण हालात हैं और मुझे लगता है कि अगर पहला टेस्ट हुआ तो दोनों टीमों की तैयारी काफी अलग तरह की होगी.’

बायें हाथ के बल्लेबाज ह्यूज की मौत के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले खिलाड़ियों ने गुरुवार की रात सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एकत्रित होकर ह्यूज को याद किया. शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद ह्यूज की गुरुवार को सेंट विन्सेंट अस्पताल में मौत हो गई थी. इस दुखद घटना के बाद एडिलेड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ शुरू होने वाला भारत का अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया . ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल चार खिलाड़ी डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ब्रैड हैडिन और नाथन लियोन उस समय मैदान पर मौजूद थे जब बाउंसर लगने के बाद ह्यूज मैदान पर बेहोश हो गए थे. साथ ही राष्ट्रीय टीम का प्रत्येक खिलाड़ी ह्यूज के साथ कभी न कभी खेला है.

Advertisement

सदरलैंड ने साथ ही यह भी कहा कि इस हफ्ते के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली क्रिकेट में सभी खिलाड़ी काली पट्टी पहन कर खेलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement