सूखे की मार झेल रहे लातूर में आज पानी लेकर पहुंचेगी पहली ट्रेन

जिस मालगाड़ी से लातूर में पानी लाया जा रहा है, उसके डिब्बों को ईंधन और तेल सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें पानी भरने से पहले भाप से साफ किया किया गया है.

Advertisement
इस मालगाड़ी में 2.75 लाख लीटर पानी भरने की क्षमता है इस मालगाड़ी में 2.75 लाख लीटर पानी भरने की क्षमता है

रोहित गुप्ता

  • मुंबई,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

भयंकर सूखे की मार झेल रहे मराठवाड़ा के लातूर में सोमवार को 2.75 लाख लीटर पानी लेकर पहली ट्रेन पहुंचेगी. राजस्थान के कोटा से आई 50 डिब्बों वाली इस मालगाड़ी में रविवार को पश्चिमी महराष्ट्र के मिराज से पानी भरा गया था.

जरूर पढ़ें: लातूर में पानी के लिए धारा 144 लगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने रव‍िवार को ट्वीट किया था, ‘ट्रेन के डिब्बे मिराज पहुंच गए हैं. पीने का पानी भरने की प्रक्रिया चल रही है. डिब्बों को जल्द ही लातूर भेजा जाएगा.’

Advertisement

10-12 दिन में एक बार मिल पाता है पानी
जिस मालगाड़ी से लातूर में पानी लाया जा रहा है, उसके डिब्बों को ईंधन और तेल सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें पानी भरने से पहले भाप से साफ किया किया गया है. मराठवाड़ा के लोग भयंकर सूखे का सामना कर रहे हैं. यहां के ज्यादातर बांध सूखने की कगार पर हैं. ऐसे में लोगों को पीने का पानी पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है. फिलहाल यहां के गांव में लोगों को 10-12 दिनों में ही एक बार पानी मिल पाता है.

रेलवे के फिल्टर हाउस से यार्ड तक पहुंचाया जा रहा है पानी
सांगली जिला प्रशासन दिन-रात काम करके 2700 मीटर लंबी पाइप लाइन को पूरा करने में जुटा है ताकि रेलवे के फिल्टर हाउस से रेलवे यार्ड तक पानी पहुंचाया जा सके. इस प्रोजेक्ट पर काम में 1.84 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसने शनिवार सुबह काम करना शुरू कर दिया. जिला कलेक्टर शेखर गायकवाड़ ने बताया, 'हमें पाइपलाइन का काम पूरा करने के लिए चार से छह दिन चाहिए. फिलहाल हम वैगन्स को ट्रायल रन के तौर पर भर रहे हैं. इसके बाद अगले चार-छह दिनों में हम पानी की सप्लाई नियमित कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement