Advertisement

छत्तीसगढ़ः इनामी नक्सली समेत पांच ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में तीन लाख रूपये के इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने नक्सलियों के खोखले दावों के परेशान होकर सरेंडर करने का फैसला लिया है.

सरेंडर करने वाले एक नक्सली के सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था सरेंडर करने वाले एक नक्सली के सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था
परवेज़ सागर/BHASHA
  • कांकेर,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में तीन लाख रूपये के इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने नक्सलियों के खोखले दावों के परेशान होकर सरेंडर करने का फैसला लिया है.

कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में शुक्रवार को माओवादियों की खोखली विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार और हिंसा से तंग आकर पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वालों में एक तीन लाख रूपये का इनामी नक्सली भी शामिल है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में प्लाटून नंबर 33 के सेक्सन बी का कमांडर बिसलाल उर्फ सुखदेव, परतापुर एरिया कमेटी के अंतर्गत जनमिलिशिया सदस्य शामलाल उर्फ करिया, रावघाट एरिया कमेटी के अंतर्गत जनमिलिशिया सदस्य धनीराम दुग्गा और नकुल उर्फ महेश और महिला नक्सली चेतना नाटय मंच की सदस्य राजबती उर्फ पुष्पा शामिल है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक नक्सली बिसलाल वर्ष 2007 से, शामलाल वर्ष 2008 से, धनीराम वर्ष 2013 से, नकुल वर्ष 2011 से और राजबती वर्ष 2004 से नक्सली आंदोलन में जुड़कर काम कर रहे थे. नक्सली बिसलाल के सिर पर सरकार ने तीन लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की सहायता राज्य शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement