Advertisement

बंगलुरु में फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने खरीदा 32 करोड़ का घर

फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने बंगलुरु के सबसे पॉश इलाके में 32 करोड़ का घर खरीदा है.

फ्लिपाकर्ट के सीईओ बिन्नी बंसल 32 साल के हैं. फ्लिपाकर्ट के सीईओ बिन्नी बंसल 32 साल के हैं.
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के को फाउंडर और सीईओ बिन्नी बंसल ने बंगलुरु में 32 करोड़ रुपये का मकान खरीदा है. इस इलाके में भारत के कई अरबपतियों का भी घर है. उनके घर के पास ही इनफोसिस के को फाउंडर नंदन निलेकनी का भी घर है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कोरामंगला में 10,000 स्क्वॉयर फुट का घर खरीदा है. इस इलाके के पास ही फ्लिपकार्ट का हेड ऑफिस भी है जहां से 9 साल पहले उन्होंने इसकी शुरुआत की थी.

Advertisement

उन्होंने यह घर इस इलाके के सबसे पुराने नागरिकों में से एक माने जाने वाले इकबाल परिवार से खरीदा है. इस डील के साथ ही उन्होंने यहां सबसे ज्यादा स्टांप ड्यूटी टैक्स भी अदा किया है.

इस इलाके के पास ही फ्लिपाकार्ट के दूसरे को फाउंडर सचिन बंसल की प्रोपर्टी है. हालांकि वो बिन्नी बंसल के मुकाबले कम है जिसे उन्होंने कुछ साल पहले ही खरीदा है. इनफोसिस के एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन कृष गोपालाकृषणन का भी घर इसी इलाके में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement