Advertisement

फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा फ्लिपकार्ट का रिपब्लिक डे सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रही है विशेष छूट...

फ्लिपकार्ट पर चल रहा है रिप्बलिक डे सेल फ्लिपकार्ट पर चल रहा है रिप्बलिक डे सेल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

ऑनलाइन मार्केट में अमेजॉन के ग्रेट इंडिया सेल को टक्कर देते हुए फ्लिपकार्ट ने रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया है. जो 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा. इसमें फोन, टीवी, लैपटॉप, कैमरा और तमाम आइटम्स पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही कपड़ों पर भी आप अच्छे डिस्काउंट के साथ शॉपिंग कर सकते हैं.

इस साल आ सकती है YAMAHA की ये दमदार बाइक, कीमत बस डेढ़ लाख

Advertisement

यदि आप CitiBank क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे तो आपको 10% तक की एक्सट्रा छूट मिलेगी. फ्लिपकार्ट ने एक खास ऑफर दिया है जिसमें आप अपने पसंदीदा आइटम को सेलेक्ट कर उसमें डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके लिए आपको उसे अपने विशलिस्ट में एड करना होगा. जिस टॉप पांच प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा वोट होंगे फ्लिपकार्ट उसमें बेस्ट डील देगा.

Vivo ने लॉन्च किया नया फोन, सेल्फी के लिए दिए हैं दो कैमरे , जानें कीमत और फीचर्स

बेस्ट डील्स:

  • Samsung 32-इंच HD LED टीवी- 28,900 रुपये से घटकर 18,490 रुपये
  • JBL फ्लिप II स्पीकर- 7,990 रुपये से घटकर 3,999 रुपये
  • Canon EOS 700D- डिस्काउंट के बाद 35,899 रुपये
  • Lenovo Vibe K5 Note (4Gb)- 13,499 रुपये से घटकर 12,499 रुपये साथ में एक्सचेंज ऑफर में पायें 11,000 रुपये तक की छूट
  • Sony Xperia Z5 प्रीमियम- 44,990 रुपये से घटकर 34,990 रुपये
  • LeEco Le2- 11,999 रुपये से घटकर 10,999 रुपये
  • Nexus 6P स्पेशल एडिशन (गोल्ड 64GB)- 42,998 रुपये से घटकर 30,998 रुपये
  • Yu Yureka Plus- 6,499 रुपये से घटकर 5,999 रुपये
  • Samsung Galaxy On Nxt: 18,490 रुपये से घटकर 15,900 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement