Advertisement

इस साल आ सकती है YAMAHA की ये दमदार बाइक, कीमत बस डेढ़ लाख

बाइक के दिवानों के लिए खुशखबरी जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देले वाली है यामाहा की नई गाड़ी, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत...

 YAMAHA R15 V3.0 YAMAHA R15 V3.0
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

YAMAHA R15 V3.0 इसी साल से भारत के मार्केट में दस्तक दे सकता है. कंपनी के दावे के मुताबिक बाइक पुराने वेरिएंट से ज्यादा तेज और बेहतर होगी. देखते हैं बाइक मार्केट में आने के बाद कैसा परफाॅर्म करेगी.

लॉन्च हुआ सिर्फ तीन सेकंड्स में मुड़ने होने वाला 12Kg का स्कूटर, कीमत बजट में

बाइक की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये होगी. वहीं बाइक भारत में 2017 तक आ सकती है. बाइक में स्टाइलिश लुक के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. YAMAHA R15 बेहतरीन स्पीड दे, इसके लिए बाइक को बेहतरीन एरोडायनैमिक्स के साथ बनाया गया है. हैडलैंप्स में LED लाइट दी गई है. बाइक के दोनों टायर्स में सस्पेंशन के लिए मोनोशॉक शॉकर्स दिया गया है. बाइक का फ्यूलटैंक 11 लीटर का होगा जो एक बार फुल होने का बाद 350 किलोमीटर तक चल सकेगा.

Advertisement

भारत में लॉन्च हुई 3rd जेनेरेशन Hyundai Tucson, जानें-कीमतें और फीचर्स

R15 155.1 cc का लिक्विड कूल्ड SOHC फोर स्ट्रोक इंजिन होगा. ट्रांसमिशन के लिए YAMAHA R15 में 6 स्पीड गेयरबॉक्स दिया गया है. वहीं बाइक में वेट-टाइप मल्टी क्लच दिया गया है. अनुमान है कि बाइक का वजन 137 किलोग्राम तक हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement