Advertisement

बाढ़ की चपेट में आधा हिंदुस्तान, कहीं फटा बादल तो कहीं उफनी नदियां, गईं सैकड़ों लोगों की जान

उत्तराखंड में भी बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. पौड़ी गढ़वाल में बादल फटने से कई घर तबाह हो गए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

उज्जैन में भारी बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर उज्जैन में भारी बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

देश के कई हिस्से भारी बारिश से प्रभावित हैं. पांच राज्य उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान बाढ़ से बेहाल हैं. जलप्रलय से कई लोगों की मौत हो गई तो कई घायल हैं, जबकि कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और न जाने कितने बेघर हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर में घुसा पानी
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. रीवा व सतना में लगभग सौ गांव बाढ़ की जद में हैं. प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शरण लेना पड़ी है. रीवा में बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं उज्जैन में भारी बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर है. घाट किनारे स्थित मंदिर बाढ़ में डूब गए हैं. मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया है.

Advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्षा जनित हादसों में 15 मृतकों के प्रत्येक परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर
उत्तराखंड में भी बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. पौड़ी गढ़वाल में बादल फटने से कई घर तबाह हो गए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार के पटना में 40 साल बाद बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गंगा में उफान से रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया है. अपार्टमेंट के बाहर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. बिहार में गंगा, कोसी समेत आधा दर्जन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

बारां में बाढ़ से 5 की मौत
उत्तरप्रदेश में गंगा और यमुना नदी भी उफान पर हैं. 150 गांवों में पानी घुस गया है. वाराणसी और इलाहाबाद में घरों में घुसा पानी. इसके अलावा राजस्थान के बारां जिले में आज मूसलाधार बारिश होने से बाढ के हालात पैदा हो गए हैं. जिले के फूल बरोड़ा गांव में मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. बारां जिले के छबड़ा और छीपा बड़ोद में मूसलाधार बारिश से निचले स्थानों में पानी भर गया है और बरसाती नदियों और नालों में उफान आया हुआ है. जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement