Advertisement

एयर एश‍िया का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 99 रुपये में बुक करें टिकट

टाटा संस की हिस्सेदारी वाली एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने एकबार फिर धमाकेदार ऑफर लाया है. इसके तहत एयरलाइन आपको देश के 7 शहरों में 99 रुपये के बेस फेयर में सफर करने का मौका दे रही है. बेस फेयर की शुरुआत 99 रुपये से हो रही है. हालांकि कुछ शहरों के लिए बेस फेयर 99 रुपये से थोड़ा ज्यादा, लेक‍िन इसके आसपास ही है.

एयर एशि‍या इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए लाया ऑफर एयर एशि‍या इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए लाया ऑफर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

टाटा संस की हिस्सेदारी वाली एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने एकबार फिर धमाकेदार ऑफर लाया है. इसके तहत एयरलाइन आपको देश के 7 शहरों में 99 रुपये के बेस फेयर में सफर करने का मौका दे रही है. बेस फेयर की शुरुआत 99 रुपये से हो रही है. हालांकि कुछ शहरों के लिए बेस फेयर 99 रुपये से थोड़ा ज्यादा, लेक‍िन इसके आसपास ही है.

Advertisement

एयर एश‍िया इंडिया ने यह ऑफर भारत के 7 बड़े शहरों के लिए लाया है. इसमें बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्च‍ि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची शामिल हैं. आप इन शहरों के लिए महज 99 रुपये के बेस फेयर में टिकट बुक कर सकते हैं.

यह ऑफर लागू हो चुका है और इस ऑफर के तहत आप 21 जनवरी तक टिकट बुक करा सकेंगे. इस दौरान आप 15 जनवरी से 31 जुलाई के बीच यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.

इसके अलावा एयर एश‍िया उन लोगों के लिए भी ऑफर ला चुकी है, जो विदेश की यात्रा पर जाना चाहते हैं. इसके तहत एयरलाइन महज 1499 रुपये के बेस फेयर में टिकट बुक करने का मौका दे रही है. इस ऑफर में एशिया पैसिफिक के 10 शहर शामिल किए गए हैं. इसके तहत आप ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मेलबर्न समेत सिंगापुर और सिडनी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि ऑफर का फायदा उठाने के‍ लिए जरूरी है कि आप इसकी बुक‍िंग एयर एश‍िया के मोबाइल ऐप और वेबसाइट से नियम व शर्तों के मुताबिक ही करें. बता दें कि एयर एश‍िया में टाटा संस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटिड ऑफ मलेशिया के पास हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement