Advertisement

केरल: जेटली ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, कांग्रेस-लेफ्ट पर जमकर बरसे

केरल विधानसभा चुनाव के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में एनडीए गठबंधन की बैठक में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने एनडीए का विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया.

एनडीए का विजन डॉक्यूमेंट जारी करते अरुण जेटली एनडीए का विजन डॉक्यूमेंट जारी करते अरुण जेटली
लव रघुवंशी
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

केरल विधानसभा चुनाव के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में एनडीए गठबंधन की बैठक में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने एनडीए का विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया.

कांग्रेस-लेफ्ट में नहीं अंतर
इस मौके पर वित्त मंत्री कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर निशाना साधा. जेटली ने कहा कि कांग्रेस और वामदल प्राकृतिक रूप से एक जैसे हैं. ऐतिहासिक दृष्टि से केरल देश में सबसे समृद्ध राज्य होना चाहिए था, लेकिन सभी लाभ के बावजूद ऐसा नहीं हुआ. इसके पीछे उन्होंने दो कारण बताए. पहला कि वामदलों द्वारा बनाया गया आर्थिक मॉडल एक विकास का मॉडल नहीं था, दूसरा वैकल्पिक मॉडल मौजूद नहीं था. कांग्रेस या यूडीएफ ने भी मोटे तौर पर एक ही लाइन का पालन किया.

Advertisement

मुकाबले में इस बार एनडीए भी
जेटली ने कहा, 'राज्य को उसकी राजनीति ने नीचा कर दिया.' उन्होंने कहा केरल में अब दो दलों की राजनीति के दिन खत्म हो गए हैं. केरल अब निर्णायक त्रिकोणीय की चुनाव की ओर बढ़ रहा है. एनडीए ने यहां एक वैकल्पिक राजनीति का विकल्प दिया है. यह वास्तव में केरल का पहली त्रिकोणीय चुनाव है.

केरल में 16 मई को 140 सीटों पर विधानसभा चुनावों के लिए मतदान डाले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement