Advertisement

विदेश में पासपोर्ट खो जाए तो करें ये काम...

विदेश के दौरे पर अगर आपका जरूरी सामान जैसे पासपोर्ट या क्रेडिट कार्ड खो जाए तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे. ऐसी स्थिति‍ से निपटने के लिए हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे विदेश में आप इन मुश्किलों से बच पाएंगे...

विदेश में पासपोर्ट खोने पर क्या करें विदेश में पासपोर्ट खोने पर क्या करें
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

अगर आप किसी बिजनेस ट्रिप या हॉलीडे के इरादे से विदेश गए हैं और वहां आपकी कुछ जरूरी चाजें जैसे पासपोर्ट या क्रेडिट कार्ड खो जाए, तो आप मुश्किल में तो फंस ही जाएंगे साथ ही आपका घूमने का पूरा मजा भी किरकिरा हो जाएगा. आपका फोरेन ट्रिप खराब ना होने पाए इसके लिए हम कुछ सुझाव दे रहे हैं जिसका ध्यान रखकर आप परेशानियों से बच सकते हैं.

Advertisement

1. पासपोर्ट खोने परः विदेश में पासपोर्ट खोने पर सबसे पहले पुलिस में मामला दर्ज कराएं. उसके बाद वहां के भारतीय दूतावास से संपर्क करें. ट्रिप पर जाने से पहले उल शहर के भारतीय एंबेसी का नम्बर और पता अपने पास जरूर रखें. दूतावास से आपको टेंपररी पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है.

2. क्रेडिट कार्ड खोने परः ऐसी स्थिती में सबसे पहले अपने बैंक में कॉल कर के अपना कार्ड ब्लॉक कराएं. वीजा कार्ड का ग्लोबल हेल्पलाइन नम्बर www.visa.co.in/ personal/benefits/lostyour card.shtml से आपको आसानी से मिल जाएगा.

3. सामान खोने परः यदि एयरपोर्ट पर आपका सामान खो गया है तो एयरलाइन के हेल्प डेस्क से संपर्क करें. अगर आपके पास ट्रेवल इंश्योरेंस है तो आपको मुआवजा मिल सकता है.

4. इंश्योरेंस पेपर खोने परः विदेश के दौरे पर अगर आपका इंश्योरेंस पेपर खो जाए तो सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर लॉगइन करने की कोशिश करें या उस देश में कंपनी से जुड़े किसी व्यक्ति से संपर्क करें. अगर आपके पास नाम, पॉलिसी नंबर जैसी बुनियादी जानकारी है तो आप उसे कंपनी को उपलब्ध कराएं. इससे कंपनी आपको ईमेल के जरिए डॉक्यूमेंट्स भेज सकती है.

Advertisement

5. किसी संकट में पड़ने परः अगर आप विदेश में किसी राजनीतिक या सामाजिक संकट में फंस जाते हैं तो उस देश में मौजूद भारतीय एंबेसी को संपर्क करें. वो आपको जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement