Advertisement

दिल्‍ली में प्रदूषण से सांस लेना मुश्‍किल, बचाने आए स्‍टाइलि‍श मास्‍क

डॉक्‍टर्स कह रहे हैं कि दिल्‍ली में रहकर जहरीली हवा से सांस लेना धीरे-धीरे मरने के बराबर है. जब तक प्रदूषण का स्‍तर नीचे नहीं आता तब तक आप इससे बचने के लिए स्‍टाइलिश मास्‍क लगा सकते हैं.

स्‍टाइलिश मास्‍क स्‍टाइलिश मास्‍क
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

दिल्‍ली की हवा धीरे-धीरे जहरीली हो रही है. ऐसा नहीं है कि यह इसी साल हुआ है, पिछले कई सालों से इसे लेकर चेतावनी दी जाती रही है. अब हालत यह है कि प्रदूषण स्‍तर के कारण कई लोगों को सांस संबंधी दक्कितें और त्‍वचा में एलर्जी हो रही है. इससे बच्‍चे और बुजुर्ग भी अछूते नहीं हैं.

ऐसे में आपको अपने और परिवार के लिए सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम आपको करने चाहिए. इन्‍हीं में से एक है मास्‍क खरीदना व पहनना. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध ये मोस्‍ट स्‍टाइलिश फेस मास्‍क सुरक्षित हैं. इनमें से ज्‍यादातर N99 मास्‍क हैं, जिसका मतलब है कि ये जहरीली हवा से 99 प्रतिशत एयरबोन पार्टिकल्‍स को फिल्‍टर कर देते हैं.

Advertisement

1. मनीष अरोड़ा Vog के लिए फेस मास्‍क डिजाइन कर रहे हैं. हालांकि इनकी रेंज ज्‍यादा है. शुरुआती कीमत 2,000 प्रति मास्‍क है.

2.एटलांटा हेल्‍थकेयर ने इस मास्‍क को तैयार किया है. ये कई तरह के शेप और साइज में बाजार में उपलब्‍ध हैं.

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से लड़ने का रोडमैप तैयार किया

3. कौन कहता है कि पांडा केवल पेड़ पर ही अच्‍छे लगते हैं.जरा इस मास्‍क पर नजर डालिए-

4.सर्दियों के मौसम के रंग में घुलता है ये मास्‍क-

पटाखों के धुएं से गैस चैम्बर बनी दिल्ली, हजार गुना बढ़ गया प्रदूषण

5. कुछ ऐसा जो आपके हर डेनिम के साथ अच्‍छा लगेगा-

6. क्राउन स्‍टाइल का ये मास्‍क जल्‍दी गंदा नहीं होगा-

दिल्ली की जहरीली हवा पर NGT सख्त, चीफ सेक्रेटरी से कहा- कल तक स्टेटस रिपोर्ट दो

Advertisement

7. क्‍योंकि इनमें से कोई एक रंग तो आपका फेवरेट होगा ही-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement