Advertisement

कमाई के मामले में रणवीर ने पत्नी दीपिका को छोड़ा पीछे, रणबीर से आगे आलिया

पिछले साल दीपिका पादुकोण का नाम फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में टॉप 5 में थे और रणवीर सिंह 8वें नंबर पर थे. एक ही साल में ये नंबर उलट हो गया है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सभी के फेवरेट हैं. दोनों की ऑन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है और इसी के चलते दोनों की पॉपुलैरिटी भी बनी हुई है. फोर्ब्स इंडिया मैगजीन ने अपनी टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है और रणवीर और दीपिका दोनों ने इसमें जगह बनाई है.

सालभर में रणवीर ने दीपिका को पछाड़ा

Advertisement

हालांकि, इस बार पिछली बार से उलट कुछ ऐसा हुआ है कि आप सभी को जानकर हैरानी होंगे. पिछले साल दीपिका पादुकोण का नाम फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में टॉप 5 में था और रणवीर सिंह 8वें नंबर पर थे. एक ही साल में ये नंबर उलट हो गया है.

साल 2019 की लिस्ट में रणवीर सिंह रैंक 7 पर हैं तो दीपिका पादुकोण इस बार रैंक 10 पर हैं. एक साल के अंदर रणवीर सिंह ने अपना गेम बदल लिया है, हालांकि, इस लिस्ट में वो सिर्फ एक कदम ही आगे बढ़े हैं. लेकिन अगर दीपिका पर ध्यान दिया जाए तो वो पिछले साल रैंक 4 पर थीं और इस साल रैंक 10 पर हैं.

बता दें कि साल 2019 में दीपिका पादुकोण की कोई फिल्म नहीं आई जबकि रणवीर सिंह ने 2018 से 2019 तक में बैक टू बैक हिट दी हैं. उन्होंने पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय में काम किया और ये तीनों फिल्में सुपरहिट रहीं.

Advertisement

ये हैं आने वाले प्रोजेक्ट्स

दोनों के प्रोजेक्ट्स की बात करे तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी हैं. वहीं रणवीर सिंह फिल्म जयेश भाई जोरदार में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement