Advertisement

फॉरेस्ट रेंजर ने फेसबुक से की दोस्ती, शादीशुदा से करता रहा रेप

राजस्थान वन विभाग के एक फॉरेस्ट रेंजर को एक शादीशुदा महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रेंजर पर रेप का वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे से फेसबुक के जरिये मिले थे.

Rape Rape
aajtak.in
  • गुड़गांव,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

राजस्थान वन विभाग के एक फॉरेस्ट रेंजर को एक शादीशुदा महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रेंजर पर रेप का वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है. आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे से फेसबुक के जरिये मिले थे.

खबरों के मुताबिक, गुड़गांव की रहने वाली 30 साल की पीड़िता की करीब 6 महीने पहले शादी हो चुकी है. वह फेसबुक के जरिये पिछले साल सितंबर में आरोपी फॉरेस्ट रेंजर से मिली थी. उसने अपनी शिकायत में घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

27 साल का आरोपी भी शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फॉरेस्ट रेंजर पर मामला दर्ज कर उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पहले जंगल घुमाया, फिर होटल में किया रेप!
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता पिछले साल सितंबर में फेसबुक के जरिये आरोपी से मिली थी. दोस्ती बढ़ी तो आरोपी ने उसे जयपुर बुलाया. जब पीड़िता वहां पहुंची तो रेंजर ने उसे जंगल घुमाया और बाद में होटल रूम में कथित रूप से उससे रेप किया. आरोप है कि इस वारदात को उसने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी कर लिया.

इसके बाद आरोपी पीड़िता से मिलने के लिए अकसर गुड़गांव आने लगा. वे होटलों में मिलते थे और आरोपी उसे कथित रूप से शारीरिक रिश्तों के लिए मजबूर करता रहा. यहां तक कि उसने पीड़िता का फर्जी आईकार्ड भी बनवाया और उसे अपनी पत्नी बताकर आसानी से होटल में ठहरता रहा.

Advertisement

20 दिन पहले जब महिला ने उससे बातचीत बंद कर दी तो आरोपी ने कथित वीडियो व्हॉट्सएप पर पीड़िता के पति और पिता को भेज दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement