Advertisement

हादसे में जख्मी था EX BIGG BOSS कंटेस्टेंट, पुलिस खींचती रही फोटो

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और योग गुरु विवेक मि‍श्रा हुए सड़क हादसे का शिकार. वि‍वेक ने मौके पर मौजूद पुलिस पर अस्पताल ना पहुंचाने की बजाय तस्वीरें क्ल‍िक करने का लगाया आरोप.

विवेक मि‍श्रा विवेक मि‍श्रा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

न्यूड योग गुरु और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विवेक मि‍श्रा हाल ही में दिल्ली में सड़क हादसे का शि‍कार हो गए हैं. विवेक मिश्रा बिग बॉस सीजन 7 में नजर आए थे.

राजा चौधरी पर रेप का आरोप लगाने वाले विवेक मिश्रा की बिग बॉस में एंट्री

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, विवेक मिश्रा फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. TOI से बात करते हुए विवेक ने कहा, मैं बीती रात सड़क हादसे की चपेट में आ गया, हादसे इतना भयंकर था कि मेरी मर्सडीज कार टुकड़ों में बिखरी पड़ी थी, मैं बुरी तरह घायल हो चुका था इससे भी बद्तर ये था कि मौके पर मौजूद पुलिस मुझे अस्पताल पहुंचाने की वजाय तस्वीरें खींचने में व्यस्त थी.

Advertisement

विवेक ने बताया कि वह सुरक्षि‍त हैं और धीरे धीरे उनकी हालत में भी सुधार हो रहा है.

भूत के चक्कर में फंसे न्यूड योग गुरु विवेक मिश्रा

विवेक मिश्रा पेशे से योग टीचर हैं और वे अपनी न्‍यूड योग तकनीकों के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें कि ये वही विवेक हैं जिन्‍होंने राजा चौधारी पर उनसे बलात्‍कार करने का आरोप लगाया था.. इसके अलावा वह बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रहे चुके हैं. इस शो के दौरान वह बेहद सीरियल के एक्टर कुशाल टंडन के साथ बड़े झगड़े को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगातार सड़क हादसे की खबरें आ रही हैं कुछ दिन पहले ही टीवी एक्टर्स गगन कंग और अरिजीत लवानिया जान गंवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement