Advertisement

CM योगी से मिले नसीमुद्दीन सिद्दीकी, क्या बीजेपी में होंगे शामिल?

सिद्दीकी की योगी आदित्यनाथ के साथ इस मुलाकात के बाद कयास शुरू हो गए हैं कि क्या वो भी और नेताओं की तरह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.

मायावाती पर आरोप लगने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी मायावाती पर आरोप लगने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी
लव रघुवंशी
  • लखनऊ,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

पिछले दिनों मायावाती पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे. सिद्दीकी को मायावती ने कुछ दिनों पहले ही बहुजन समाज पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.

गौरतलब है कि बीएसपी से बाहर किए जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन के आरोप लगाया. साथ ही सिद्दीकी ने मायावती के प्रति अपनी वफादारी को भावुक अंदाज में बयां किया था. नसीमुद्दीन ने चुनाव में बीएसपी की हार का भी जिक्र किया. सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि मायावती अपनी गलत नीतियों के कारण 2009 लोकसभा चुनाव, 2012 विधानसभा चुनाव और 2014 लोकसभा चुनाव हारीं. और उन्होंने मुसलमानों के ऊपर गलत आरोप लगाए.

Advertisement

सिद्दीकी की योगी आदित्यनाथ के साथ इस मुलाकात के बाद कयास शुरू हो गए हैं कि क्या वो भी और नेताओं की तरह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने 22 जून को मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए बीएसपी के पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद मायावती ने मौर्य के आरोपों का जवाब देते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था. बाद में मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement