Advertisement

पूर्व PM राजीव गांधी की हत्या को जायज ठहराने पर NTK मुखिया पर केस दर्ज

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को जायज ठहराने पर नाम तमिलर पार्टी के मुखिया सीमन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

तमिलर पार्टी के मुखिया सीमन (फाइल फोटो- ट्विटर) तमिलर पार्टी के मुखिया सीमन (फाइल फोटो- ट्विटर)
लोकप्र‍िया वासुदेवन
  • विक्रांडी,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

  • तमिलर पार्टी के मुखिया ने राजीव गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी
  • कांग्रेस की मांग, बैन हो तमिलर पार्टी, देशद्रोह के तहत दर्ज हो केस

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को जायज ठहराने पर नाम तमिलर पार्टी के मुखिया सीमन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. तमिलनाडु के विक्रांडी सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपने चुनाव प्रचार के दौरान अभियान के दौरान सीमन ने राजीव गांधी की हत्या को सही ठहराया था.

Advertisement

सीमन ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब इतिहास फिर से लिखा जाएगा कि जिस आदमी ने हमारे लोगों को मारने के लिए श्रीलंका में आईपीकेएफ को भेजा, उस तमिल विरोधी नेता की हत्या तमिलनाडु में हुई और उसे यहीं दफनाया गया.

सीमन के इस बयान के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता विरोध जता रहे हैं और तमिल नेता पर हत्या को जस्टिफाई करने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता सीमन पर हत्या को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं.

रविवार को जारी एक बयान में तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्ययक्ष केएस अलागिरि ने कहा कि सीमन ने भारत में प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम जैसे संगठन का समर्थन किया है और उन्होंने यह भी कहा है कि राजीव गांधी के हत्यारों का इतिहास प्रशंसा करेगा, ऐसे में सीमन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस ने कहा कि सीमन तमिल विरोधी हैं और हम उनके बयानों की कड़ी निंदा करते हैं. उनके बयानों की वजह से लोग प्रभावित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement