Advertisement

घनश्याम तिवाड़ी बने वसुंधरा का सिरदर्द, अपने ही मंत्रियों को भेजा कानूनी नोटिस

तिवाड़ी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि खान और सैनी के लगाए आरोप पूरी तरह 'गलत, भ्रामक, सारहीन, मिथ्या और भ्रामक हैं.'

तेज हुए तिवाड़ी के बगावती सुर तेज हुए तिवाड़ी के बगावती सुर
अमित कुमार दुबे
  • जयपुर,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

राजस्थान में पूर्व मंत्री और सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अदावत अब कोर्ट पहुंच गई है. तिवाड़ी ने राजे सरकार में मंत्री यूनुस खान और प्रभुलाल सैनी को कानूनी नोटिस भेजकर अपने बयानों के लिए माफी मांगने को कहा है.

नोटिस में क्या है?
तिवाड़ी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि खान और सैनी के लगाए आरोप पूरी तरह 'गलत, भ्रामक, सारहीन, मिथ्या और भ्रामक हैं.' तिवाड़ी के मुताबिक आरोपों का मकसद उनकी छवि को धूमिल करना है. नोटिस में कहा गया है कि दोनों मंत्री अगले सात दिनों में आरोपों का खंडन करें नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

Advertisement

क्या कहा था मंत्रियों ने?
पिछले महीने परिवहन मंत्री यूनुस खान और कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने एक साझा बयान जारी किया था. बयान में पूछा गया था कि तिवाड़ी के पास हजारों करोड़ की जायदाद कहां से आई? क्या सिरसी रोड जयपुर और सीकर में तिवाड़ी के लैंड बैंक उनकी पैतृक संपत्ति है? दोनों नेताओं ने सवाल उठाया था कि करीब 800 बीघा जमीन खरीदने के लिए तिवाड़ी के पास पैसे कहां से आए? इतना ही नहीं, दोनों नेताओं का कहना था कि तिवाड़ी कांग्रेस के कहने पर चल रहे हैं और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ उनकी खुली बगावत से पार्टी का आम कार्यकर्ता आहत है.

मिल चुका है नोटिस?
तिवाड़ी राजस्थान में बीजेपी के सबसे सीनियर नेताओं में एक हैं. लेकिन वसुंधरा राजे ने उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी थी. इसके बाद से ही उन्होंने बगावती तेवर अपना रखे हैं. 7 मई को पार्टी ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछा था कि वो पार्टी मीटिंगों में क्यों नहीं आ रहे हैं? जवाब में तिवाड़ी ने लिखा था कि उन्हें बार-बार अपमान झेलना पड़ा है और उन्हें पार्टी के भीतर ही कुछ लोगों से जान का खतरा है. तिवाड़ी ने आरोप लगाया था कि राजस्थान की सरकार 'चमचों का दरबार और माफिया का अड्डा' बन चुकी है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement