Advertisement

बिना नई करेंसी छपवाए नोटबंदी करना गलत फैसला, हुआ बड़ा आर्थिक नुकसान: राजन

राजन ने कैम्ब्रिज के हावर्ड केनेडी स्कूल में कहा, मैं समझता हूं कि नोटबंदी की योजना सही तरीके से नहीं बनाई गई थी और ना ही इसका कोई लाभ हुआ है. जब यह विचार मेरे सामने रखा गया था तो मैंने अपनी यह राय सरकार को दे दी थी. मुझे ऐसा लगता है कि लोग अपना रास्ता ढूंढ ही लेंगे.

फिर बोले राजन, नोटबंदी से हुआ बड़ा नुकसान फिर बोले राजन, नोटबंदी से हुआ बड़ा नुकसान
राहुल मिश्र
  • न्यूयार्क,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर विचार-विमर्श के दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि इस कदम का कोई फायदा नहीं होगा. राजन ने कैम्ब्रिज के हावर्ड केनेडी स्कूल में कहा, मैं समझता हूं कि नोटबंदी की योजना सही तरीके से नहीं बनाई गई थी और ना ही इसका कोई लाभ हुआ है. जब यह विचार मेरे सामने रखा गया था तो मैंने अपनी यह राय सरकार को दे दी थी. मुझे ऐसा लगता है कि लोग अपना रास्ता ढूंढ ही लेंगे.

Advertisement

भारत सरकार ने 2016 के नवंबर में काले धन पर काबू पाने के लिए 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी की थी.

राजन ने कहा, नोटबंदी के समय जो नोट बंद किए गए वो प्रचलन की 87.5 फीसदी मुद्रा थी. कोई भी अर्थशास्त्री यह कहेगा कि जब आप 87.5 फीसदी नोट को बंद कर रहे हैं, तो पहले आप सुनिश्चित कर लें कि 87.5 फीसदी या उसके आसपास की संख्या के नए नोट छाप लें. लेकिन भारत में ऐसा किए बिना नोटबंदी कर दी गई.

इसे भी पढ़ें: सर्वे: नोटबंदी, GST, महंगाई और रोजगार पर फेल रही मोदी सरकार

उन्होंने कहा, इसका अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक असर पड़ा. विचार ये था कि काला धन निकल कर बाहर आएगा, लोग सरकार के पास अपना धन जमा करेंगे और गलती की माफी मांगेगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोई भी आदमी जिसे भारत के बारे में पता है, वह जानता है कि लोग बहुत जल्द सिस्टम से बचने के तरीके ढूंढ लेते हैं.

Advertisement

पूर्व गर्वनर ने कहा, हो सकता है कि इसका कोई दीर्घकालिक फायदा हो. लोग ऐसा सोचें की सरकार आगे भी नोट बंद क सकती है, इसलिए कर चोरी ना करें. लेकिन ऐसा हुआ है, इसका कोई मजबूत साक्ष्य सामने नहीं आया है.

उन्होंने कहा, वहीं, इसका नकारात्मक असर यह हुआ कि लोगों के पास भुगतान के लिए धन नहीं था. आर्थिक गतिविधियां रुक गई, खासतौर से असंगठित क्षेत्र में. कई लोगों की नौकरियां चली गई और उसकी कोई गिनती भी नहीं हो पाई, क्योंकि वे असंगठित क्षेत्र में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement