Advertisement

मुलायम पर काटजू का तंज, 'राजा दशरथ कैकेयी के चक्कर में पगला गया है'

जस्टिस काटजू ने अपने पोस्ट में लिखा कि "राजा दशरथ कैकेयी के चक्कर में पगला गया है बूझो तो जाने". साफ है कि काटजू का निशाना मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता पर था.

काटजू का नेताजी पर तंज.. काटजू का नेताजी पर तंज..
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे जस्टिस मार्केंडेयू काटजू ने सोमवार को अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधा.

जस्टिस काटजू ने अपने पोस्ट में लिखा कि "राजा दशरथ कैकेयी के चक्कर में पगला गया है बूझो तो जाने". साफ है कि काटजू का निशाना मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता पर था.

Advertisement

काटजू का यह बयान रविवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस वार्ता के बाद मुलायम सिंह यादव के गठबंधन को ठुकराने की बात कहने के बाद आया है. मुलायम ने कहा था कि मैं गठबंधन के खिलाफ हूं इसलिए मैं अखिलेश के लिए प्रचार नहीं करूंगा. मुलायम ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के 105 सीटों पर उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन भरने के लिए भी कहा था.

माना जाता है कि अखिलेश यादव साधना गुप्ता के परिवार के राजनीति में हस्तक्षेप के खिलाफ रहे हैं. 2014 में प्रतीक यादव के राजनीतिक करियर की शुरुआत को भी अखिलेश ने रोका था. शुरुआत में सपा में उठे विवाद के लिए कई जानकारों ने साधना को जिम्मेदार ठहराया. कहा गया कि साधना रामायण की कैकेयी की भूमिका निभा रही हैं. जस्टिस काटजू समय-समय पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement