Advertisement

कार्यकर्ताओं से बोले मुलायम- 105 सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ दाखिल करो नामांकन

यूपी चुनाव के लिए अखिलेश और राहुल गांधी के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस और रोड शो के एक दिन बाद ही अखिलेश के पिता मुलायम सिंह कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरते दिख रहे हैं. सपा-कांग्रेस के गठजोड़ के खिलाफ मुलायम ने रविवार को कहा था कि मैं प्रचार नहीं करूंगा. सोमवार को मुलायम इससे एक कदम और आगे बढ़े और पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को मिली 105 सीटों पर नामांकन दाखिल करने को कह दिया.

मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

यूपी चुनाव के लिए अखिलेश और राहुल गांधी के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस और रोड शो के एक दिन बाद ही अखिलेश के पिता मुलायम सिंह कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरते दिख रहे हैं. सपा-कांग्रेस के गठजोड़ के खिलाफ मुलायम ने रविवार को कहा था कि मैं प्रचार नहीं करूंगा. सोमवार को मुलायम इससे एक कदम और आगे बढ़े और पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को मिली 105 सीटों पर नामांकन दाखिल करने को कह दिया.

Advertisement

सपा के साथ गठबंधन के तहत कांग्रेस को 105 सीटें मिली हैं. पहले दो चरणों का नामांकन खत्म हो चुका है. मुलायम के इस निर्देश का मतलब है कि अगले पांच चरणों के चुनाव में कांग्रेस को मुलायम समर्थकों का भी सामना करना पड़ेगा.

मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि मैंने जिंदगी भर सपा को कांग्रेस के खिलाफ लड़कर खड़ा किया और अब साथ जाने का कोई मतलब ही नहीं बनता. मुलायम सिंह ने कहा कि वह अभी भी अखिलेश को इस गठबंधन के खिलाफ समझाने की कोशिश कर रहे हैं. मुलायम ने कहा कि ये एलायंस पार्टी को खत्म कर देगा.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस को मिली 105 सीटों पर हमारे नेता और कार्यकर्ता क्या करेंगे? सबने मेहनत की थी. अब उनका क्या होगा? ये ठीक नहीं. मैं पार्टी को खत्म नहीं होने दूंगा.

Advertisement

इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन का विरोध किया था. लखनऊ में जब राहुल और अखिलेश एक साथ कैंपेन कर रहे थे. नाराज मुलायम दिल्ली पहुंच गए और कहा कि मैं इस गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement