Advertisement

जाकिर नाइक के मददगारों में उछला पूर्व केंद्रीय मंत्रियों का नाम

तत्कालीन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान ने नाइक के खिलाफ शो रोकने के लिए सूचना प्रसारण राज्य मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था. मंत्री ने पत्र लिखने की बात मानी, लेकिन विवादों से पल्ला झाड़ा. उन्होंने कहा कि वह सारी कार्रवाई महज रस्मी थी.

जाकिर नाइक पर वक्त रहते कसी जा सकती थी नकेल जाकिर नाइक पर वक्त रहते कसी जा सकती थी नकेल
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

आतंकवाद और जाकिर नाइक के भड़काऊ भाषणों के बीच कनेक्शन की जांच के बीच उसके मददगारों में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री का नाम उछला है.

तत्कालीन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान ने नाइक के खिलाफ शो रोकने के लिए सूचना प्रसारण राज्य मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था. मंत्री ने पत्र लिखने की बात मानी, लेकिन विवादों से पल्ला झाड़ा. उन्होंने कहा कि वह सारी कार्रवाई महज रस्मी थी.

Advertisement

जांच एजेंसियों के अलर्ट के बावजूद सरकार ने नहीं की कार्रवाई
जाकिर नाइक पर अगर वक्त रहते नकेल कसी जाती तो आज यह कथित इस्लामिक गुरु कानून के शिकंजे में होता. खुफिया एजेंसियां साल 2009 से ही उससे जुड़े अलर्ट गृह मंत्रालय को देती रही हैं. लेकिन तत्कालीन सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई तो दूर उल्टे मीडिया को ही एडवाइजरी जारी कर उसका मुंह बंद करने की कोशिशें की.

मंत्री ने की थी जाकिर नाइक की मदद
तत्कालीन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान ने 15 फरवरी 2013 को तब के सूचना-प्रसारण राज्य मंत्री मनीष तिवारी को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने एक टीवी चैनल और एक संस्था पर जाकिर नाइक के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया था.

मंत्रालय ने न्यूज चैनल को भेजा था नोटिस
उस पत्र की कॉपी 'आज तक' के पास मौजूद है. पत्र में लिखा गया था कि एक न्यूज चैनल जाकिर नाइक को बदनाम कर रहा है. पत्र के जवाब में 7 अगस्त 2013 को सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से न्यूज चैनल को नोटिस जारी करके जवाब भी मांगा गया था. उसकी कॉपी भी 'आज तक' के पास मौजूद है.

Advertisement

जाकिर की संस्था ने की थी मंत्री से शिकायत
दरअसल ये सरकारी खेल उस पत्र पर हुई कार्रवाई थी, जो जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने तत्कालीन अल्पसंख्यक मंत्री के. रहमान खान को लिखी थी. इसमें कहा गया था कि एक न्यूज़ चैनल जाकिर नाइक को आतंकवाद का समर्थक प्रचारित कर रहा है.

मंत्री के लिए Respected Brother का संबोधन
इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की ओर से लिखे पत्र की शुरुआत में मंत्री के. रहमान खान को Respected Brother लिखकर संबोधित किया गया था. यह इस बात की तरफ शक जताता है कि जाकिर नाइक की राजनीतिक गलियारों में भी अच्छी-खासी पैठ और पहुंच थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement