Advertisement

बुरहान भी था जाकिर नाइक का फैन, आखिरी ट्वीट से हुआ खुलासा

शुक्रवार को ही बुरहान ने ट्वीट जाकिर नाइक की एक तस्वीर ट्वीट की और उसके साथ लिखा कि 'सपोर्ट जाकिर नाइक, ऑर टाइम विल कम व्हेन कुरान रिसाइटेशन विल भी बैन्ड.'

प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का इनामी हिजबुल आतंकी बुरहान वानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव था. उसने सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपना फैन बनाया था. लेकिन बुरहान खुद जाकिर नाइक का फैन था. इसकी पुष्टि करते हैं उसके आखिरी ट्वीट. जिसमें उसने जाकिर नाइक का समर्थन किया था.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साल 2012 से बुरहान ने @Gazi_Burhan2 हैंडल से अकाउंट बनाया हुआ है. बुरहान को 369 लोग फॉलो करते हैं. वहीं खुद बुरहान 119 लोगों को फॉलो करता था. अपने आखिरी ट्वीट में बुरहान ने जाकिर नाइक को समर्थन देने की अपील की थी.

Advertisement

शुक्रवार को ही बुरहान ने ट्वीट जाकिर नाइक की एक तस्वीर ट्वीट की और उसके साथ लिखा कि 'सपोर्ट जाकिर नाइक, ऑर टाइम विल कम व्हेन कुरान रिसाइटेशन विल भी बैन्ड.' यानी जाकिर नाइक का समर्थन कीजिए, वरन ऐसा समय भी आ जाएगा जब कुरान पढ़ने पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी. बता दें कि बीते कुछ समय से खुफिया एजेंसियां बुरहान की सोशल मीडिया एक्टिविटिज पर नजर बनाए हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement