Advertisement

पूर्व फार्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर के स्वास्थ्य में सुधार जारी

सात बार के फॉर्मूला-वन चैम्पियन माइकल शूमाकर के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. शूमाकर के प्रतिनिधि सैबिन केम ने यह जानकारी दी. शूमाकर 2013 के दिसंबर में फ्रांस के मेरिबेल में आल्प्स पहाड़ी पर स्कीइंग करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे.

माइकल शूमाकर माइकल शूमाकर
aajtak.in
  • ,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

सात बार के फॉर्मूला-वन चैम्पियन माइकल शूमाकर के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. शूमाकर के प्रतिनिधि सैबिन केम ने यह जानकारी दी. शूमाकर 2013 के दिसंबर में फ्रांस के मेरिबेल में आल्प्स पहाड़ी पर स्कीइंग करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने कई महीने फ्रांस के शहर ग्रेनोबल के एक अस्पताल में कोमा में रहते हुए गुजारे. होश में आने के बाद उन्हें स्विट्जरलैंड के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

पिछले ही साल सितंबर में वह अपने घर लौटे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उनके परिवार ने हालांकि इसके बाद से शूमाकर के इलाज के बारे में कोई भी विस्तृत जानकारी देने पर चुप्पी साध रखी है. माना जा रहा है कि शूमाकर का परिवार उनके इलाज पर प्रति-सप्ताह करीब 100,000 पाउंड खर्च कर रहा है. शूमाकर के इलाज में कुल एक करोड़ पाउंड खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ऐसी खबरें हैं कि इस इलाज का खर्च उठाने के लिए शूमाकर की पत्नी ने अपना निजी विमान 2.5 करोड़ पाउंड में बेचा है. इससे पहले शूमाकर के नॉर्वे स्थित एक घर को भी बेचे जाने की खबर आई थी. गौरतलब है कि वर्ष-2012 में फॉर्मूला-1 को अलविदा कहने वाले शूमाकर अपने 14 साल के बेटे के साथ स्कीइंग करने के दौरान एक चट्टान से टकरा गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement