Advertisement

नोटबंदी का चौथा दिन: बैंक के बाहर बीता सनडे, बढ़ रहा है लोगों का गुस्सा

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से लगातार आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. नोटबंदी के बाद बैंक खुलने के लगातार चौथे दिन यानी रविवार को भी पुराने नोट बदलने या उन्हें जमा कराने, नकदी निकासी के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं.

रविवार की वजह से बैंक में उमड़ी लोगों की भीड़ रविवार की वजह से बैंक में उमड़ी लोगों की भीड़
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से लगातार आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. नोटबंदी के बाद बैंक खुलने के लगातार चौथे दिन यानी रविवार को भी पुराने नोट बदलने या उन्हें जमा कराने, नकदी निकासी के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं.

दरअसल रविवार को छुट्टी होने के कारण बैंकों और एटीएम के बाहर ज्यादा भीड़ नजर आ रही है. लोग तड़के 4 बजे से कतार में आकर खड़े होने लगे. लोगों का कहना है कि पैसे की जरूरत है और अब केवल घर 500 और 1000 के पुराने नोट बचे हैं, उसे बदलना जरूरी है ताकि घर का खर्चा चल सके, इसलिए सुबह से लाइन में खड़े हैं.

Advertisement

कुछ लोगों का कहना है कि वो सोमवार को दफ्तर कैसे जाएंगे, ये समस्या सामने खड़ी है, आज अगर पैसे नहीं बदले तो कल दफ्तर जाना संभव नहीं हो पाएगा. इसलिए आज का पूरा दिन बैंक से पैसे निकालने में लगाने का फैसला किया है. कतारों में खड़े कुछ लोगों ने बैंक कर्मचारियों की प्रशंसा भी की, इस भीड़ में वो लोगों की मदद में जुटे हैं. कांग्रेस बैंकों के बाहर कतार में खड़े लोगों की मदद के लिए उन्हें चाय और पानी मुहैया करा रही है.

देश के दूसरे हिस्सों में भी यही स्थिति है. लोग सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं ताकि पैसे बदल जा सके. कई जगहों से अव्यवस्था की भी खबरें आई हैं. इस हालात से निपटने में बैंक कर्मचारी के भी पसीने छूट रहे हैं. कई ब्रांच तो पिछले दिनों रात 10 बजे तक खुले रहे, ताकि लोगों की समस्याएं कम हो.

Advertisement

वहीं लोगों का कहना है कि बैंक से जो 2000 रुपये के नए नोट मिल रहे हैं उसे खर्च करने में परेशानी हो रही है, इतने बड़े नोट को खुले करने के लिए कोई राजी नहीं है, क्योंकि इससे छोटे नोट 500 और 1000 के बंद हैं और 100 रुपये के नोट बाजार में प्रर्याप्त मात्रा में नहीं है जो लोगों की समस्याए हल हो सके.

बैंक कर्मचारियों से भिड़े लोग
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सुजरू गांव में पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के दौरान बैंक कर्मचारियों पर पथराव करने और उनसे झगड़ा करने के लिए 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक बैंक के बाहर पुराने नोटों को नये नोटों में बदलने के लिए एकत्रित लोगों के बीच झगड़ा होने से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को तितर-बितर किया,

गौरतलब है कि सरकार ने आज रविवार को छुट्टी के दिन भी देशभर के सभी बैंकों को खुला रखने का निर्देश जारी किया है. वहीं बिहार के पटना में बैंक के बाहर लाइन में लगी महिलाओं के बीच झड़प की खबरें आई हैं. लाइन में खड़े लोगों के सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है. हालांकि सरकार की ओर से हालात सामन्य होने में अभी 2 से 3 हफ्ते लगने की बात कही गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement