Advertisement

ऐमजॉन प्राइम की सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 2' का म्यूजिक एल्बम हुआ लॉन्च

ये एल्बम शो के हर किरदार की व्यक्तिगत कहानी के साथ सही सार देते हुए, कहानी को आगे बढ़ाता है. ओरिजिनल साउंडट्रैक मिकी मैक्लेरी ने बनाया है. उन्होंने ही पहले सीजन के म्यूजिक को भी बनाया था.

कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू और बानी जे कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू और बानी जे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

ऐमजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के दूसरे सीजन का म्यूजिक एल्बम विशेष रूप से ऐमजॉन प्राइम म्यूजिक के प्रमुख सदस्यों के लिए लॉन्च कर दिया है. इस एल्बम में मिकी मैक्लेरी और दर्शन रावल के बहुत से रीमिक्स सहित 7 नए गाने शामिल किए गए हैं.

ये एल्बम शो के हर किरदार की व्यक्तिगत कहानी के साथ सही सार देते हुए, कहानी को आगे बढ़ाता है. ओरिजिनल साउंडट्रैक मिकी मैक्लेरी ने बनाया है. उन्होंने ही पहले सीजन के म्यूजिक को भी बनाया था.

Advertisement

इस एल्बम में धमाकेदार पार्टी नंबर और रोमांटिक ट्रैक्स का मिक्स है, जो रोमांस से लेकर दोस्ती तक की बात करता है. नए एल्बम में पहले सीजन के पॉपुलर टाइटल ट्रैक और एंथम के साथ-साथ दर्शन रावल की दोस्ती के गाने 'यारा तेरी यारी' ओ भी शामिल किया गया है और इन दोनों गानों को डीजे अखिल तलरेजा द्वारा रीमिक्स किया गया है.

इसके अलावा सीरीज में आप बैक टूगैदर, किलिंग इट, जो मेरा दिल करे, सिक्सटीन, वार्निंग साइन, योर बॉडी ऑन माय बॉडी जैसे गाने भी शामिल हैं. ये स्पेशल साउंडट्रैक एमजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं. साथ ही गाने अन्य संगीत स्ट्रीमिंग सेवाओं से पहले, एक हफ्ते तक विज्ञापन मुक्त संगीत सुनने के अनुभव के लिए ये अलबम एमजॉन प्राइम म्यूज़िक पर उपलब्ध होगी.

बमफाड़ Review: ठंडी कहानी में जोश लाए आदित्य रावल, फिर भी नहीं बनी बात

Advertisement

जल्द आ रहा है दूसरा सीजन

बता दें कि फोर मोर शॉट्स प्लीज के पहले सीजन का निर्देशन अनु मेनन ने किया था, जबकि दूसरे सीजन का निर्देशन नुपुर अस्थाना ने किया है. शो की स्टार कास्ट में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू और बानी जे मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

दीपिका पादुकोण को है यह बीमारी? देखें पति रणवीर सिंह का रिएक्शन

शो के इस दूसरे मजाकिया, मजेदार और बोल्ड सीजन में इस्तांबुल में इन खूबसूरत लड़कियों का रीयूनियन दिखाया जाएगा जो एक बार फिर से, एक दूसरे की ज़िंदगी में एंट्री करने के लिए तैयार है. यह शो 17 अप्रैल, 2020 से विशेष रूप से एमजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement