Advertisement

कालका मेल की चपेट में आने से 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत

इलाहाबाद में मांडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की देर शाम कालका मेल ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है मुंबई जा रही भागलपुर एक्सप्रेस यहां रुक गई थी, जिसके बाद यात्री ट्रैक पर उतरने लगे. इस दौरान एक महिला समेत चार लोग कालका मेल की चपेट में आ गए.

ट्रैक पर उतर गए थे यात्री ट्रैक पर उतर गए थे यात्री
मोनिका शर्मा/अनूप श्रीवास्तव
  • इलाहाबाद,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

इलाहाबाद में मांडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की देर शाम कालका मेल ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है मुंबई जा रही भागलपुर एक्सप्रेस यहां रुक गई थी. इसके बाद यात्री ट्रैक पर उतरने लगे. इस दौरान एक महिला समेत चार यात्री कालका मेल की चपेट में आ गए.

फिलहाल महिला की पहचान पटना की रहने वाली बसंती देवी(35) के तौर पर हुई है. बाकी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Advertisement

जानकारी ये भी मिली है कि भागलपुर एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और जान की हिफाजत के लिए ट्रेन से उतरने लगे और इसी दौरान हादसा हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement