Advertisement

गिरी बर्फ नाचने लगे भिक्षुक, वायरल हुआ वीडियो

सर्द मौसम, चारों ओर बर्फ की सफेद चादर और इन सब के बीच मौज-मस्ती करते लोग. यकीनन यह दृश्य हम में से कई लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है. लेकिन येरूशलम में बर्फ की तूफान दशकों और सदियों में कभी-कभी आती है. और यही कारण है कि सदियों का यह इंतजार जब‍ हाल के दिनों में खत्म हुआ तो उसने बौद्ध भि‍क्षुकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.

आपस में खेलते बौद्ध भि‍क्षुक आपस में खेलते बौद्ध भि‍क्षुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

सर्द मौसम, चारों ओर बर्फ की सफेद चादर और इन सब के बीच मौज-मस्ती करते लोग. यकीनन यह दृश्य हम में से कई लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है. लेकिन येरूशलम में बर्फ का तूफान दशकों और सदियों में कभी-कभी आती है. और यही कारण है कि सदियों का यह इंतजार जब‍ हाल के दिनों में खत्म हुआ तो उसने बौद्ध भि‍क्षुकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

बीते दिनों साल 1990 के बाद पहली बार येरूशलम में बर्फ के तूफान ने दस्तक दी. नतीजा यह हुआ कि सड़क से लेकर घर की छतों तक 10 इंच मोटी सफेद चादर बिछ गई. मौसम की इस करवट ने लोगों को मस्ती करने का भरपूर मौका दिया, लेकिन यूट्यूब पर बर्फ के बीच मस्ती कर रहे बौद्ध भि‍क्षुकों के एक वीडियो ने इस ओर सबका ध्यान खींचा. वीडियो में भि‍क्षुक एक-दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

देखें, वीडियो-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement