Advertisement

फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, श्रीकांत फाइनल में

सिंधु को सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची ने मात दी.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • पेरिस,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

रियो ओलंपिक-2016 की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में हार गईं. शनिवार को वर्ल्ड नंबर-2 सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने 21-14, 21-9 से मात दी. अब फाइनल में रविवार को वर्ल्ड नंबर-5 यामागुची का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से होगा.

उधर, पुरुष सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-4 किदांबी श्रीकांत फाइनल में पहुंच गए हैं. पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज पर कब्जा करने वाले श्रीकांत ने हमवतन वर्ल्ड नंबर-12 एचएस प्रणॉय को 14-21, 21-19, 21-18 से  मात दी.अब फाइनल में रविवार को श्रीकांत का मुकाबला जापान के वर्ल्ड नंबर-40 केंटा निशिमोटो से होगा.

Advertisement

22 साल की सिंधु की यामागुची के आगे एक न चली. पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में वह वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाईं. इसी यामागुची ने साइना नेहवाल को दूसरे दौर में मात दी थी. सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन यूफेई को सीधे गेमों में 21-14, 21-14 से मात दी थी.

यामागुची की सिंधु पर यह दूसरी जीत रही 

1. 28 अक्टूबर 2017, फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज सेमीफाइनल, 21-14, 21-9 से यामगुची जीतीं

2. 14 दिसंबर 2016, दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स, 12-21, 21-8, 21-15 से सिंधु जीतीं 

3. 18 मई 2016, टोटल BWF थॉमस एंड उबेर कप फाइनल्स, 21-11, 21-18 से सिंधु जीतीं 

4. 28 नवंबर 2015, मकाऊ ओपन, 21-8, 15-21, 21-16 से सिंधु जीतीं 

5. 19 सितंबर 2013, योनेक्स ओपन जापान, 21-6, 21-17 से  यामगुची जीतीं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement