Advertisement

फ्रांसीसी राष्ट्रपति को वाराणसी ले जाएंगे PM मोदी, कराएंगे नाव की सवारी, बृजराम होटल में लंच

भारत के साथ फ्रांस के संबंधों की मजबूती और विविधता में एकता के संदेश को दर्शाने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों वाराणसी में गंगा किनारे स्थित अस्सी घाट जाएंगे. और फिर गंगा में नाव की सवारी करेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के भारत दौरे का मुख्य आकर्षण 12 मार्च को उनका वाराणसी दौरा रहने वाला है, जहां वह गंगा में नाव की सवारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार मेजबानी और आवभगत का आनंद लेंगे.

इस मौके पर मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के छानवे इलाके के दादर कलां गांव में 75 मेगावॉट के एनविरो सॉलितेयर प्राइवेट लिमिटेड सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

विदेश मंत्रालय की ओर से मिर्जापुर जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करा दिया गया है. हाई प्रोफाइल दौरे को देखते हुए सुरक्षा और अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं.

मिर्जापुर के जिला अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि हाई लेवल दौरे की उन्हें जानकारी मिली है और प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

जिला प्रशासन जेसीबी मशीनों के जरिए चार हेलीपैड के निर्माण में लगा है. इसी हेलीपैड पर पूरा प्रतिनिधिमंडल उतरेगा. इस दौरान भारतीय एंबेसडर विनय कवात्रा फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ रहेंगे.

मिर्जापुर से बनारस जाएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति

मैक्रों के साथ पूरा प्रतिनिधिमंडल दोपहर करीब 11.45 बजे मिर्जापुर पहुंचेगा और करीब 45 मिनट तक वहां रहेगा. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति वायु स्टेडियम पहुंचेंगे और फिर बनारस के लिए रवाना हो जाएंगे. वाराणसी में इमैनुअल मैक्रों बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे.

Advertisement

PM मोदी के साथ नाव की सवारी करेंगे मैक्रोन

भारत के साथ फ्रांस के संबंधों की मजबूती और विविधता में एकता के संदेश को दर्शाने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों वाराणसी में गंगा किनारे स्थित अस्सी घाट जाएंगे. और फिर गंगा में नाव की सवारी करेंगे.

बता दें कि मोदी सरकार के लिए गंगा सफाई एक बड़ा मुद्दा रही है और जब भी क्लाइमेट चेंज और पर्यावरण संरक्षण की बात आती है तो सरकार का फोकस गंगा पर रहा है. गंगा में नाव की सवारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ रहेंगे.

बृज राम होटल में होगा मैक्रोन दंपति का लंच

इसके बाद मैक्रों और मोदी दश्वाश्वमेध घाट पहुंचेंगे. यहां से दोनों नेता बृज राम होटल जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी, मैक्रों और फ्रांस की प्रथम महिला के लिए लंच की मेजबानी करेंगे.

शिंजो अबे ने दश्वाश्वमेध घाट देखी गंगा आरती

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 में अपने समकक्ष जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे को भी वाराणसी ले गए थे, जहां दोनों नेताओं ने दश्वाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी थी.

फ्रांस की सीन नदी में पीएम मोदी की नाव सवारी

दिलचस्प है कि 2015 में पीएम के फ्रांस दौरे के समय तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सीन नदी में मोदी को नाव की सवारी कराई थी, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच डिप्लोमेसी पर बातें हुई.

Advertisement

पहले इंटरनेशनल सोलर अलायंस समिट का उद्घाटन

इसके साथ ही मैक्रोन अपने चार दिवसीय दौरे के तहत नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहले इंटरनेशनल सोलर अलायंस समिट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने स्विटजरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भारत द्वारा इस सम्मेलन की मेजबानी करने की घोषणा की थी.

उन्होंने कहा था, 'मुझे खुशी है कि इंटरनेशनल सोलर अलायंस के तहत मार्च में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन और अलायंस के अन्य नेता नई दिल्ली में होने वाले पहले समिट में मेरे साझा निमंत्रण पर हिस्सा लेंगे.'

125 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

इस मौके पर 21 देशों के प्रमुख और 4 सरकारों के प्रमुख (प्रधानमंत्री) ने इंटरनेशनल सोलर अलायंस समिट में भाग लेने की पुष्टि की है, जबकि कुल 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

वाराणसी से फ्रांस रवाना होंगे मैक्रोन

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों वाराणसी में होटल गंगे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपने दौरे का अंत करेंगे. फिर यहां से फ्रांस के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद जनवरी 2016 में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए थे. मैक्रों के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जून 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement