Advertisement

आतंकियों की फंडिंग मामले में 27 के ख‍िलाफ चार्जशीट दाख‍िल, 19 गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले में 7 केस दर्ज. इसमें अब तक 49 लोगों के खिलाफ जांच हुई, जिसमें 27 पर चर्गशीट दाख‍िल और 19 की हुई गिरफ्तारी: गृह मंत्रालय

हंसराज अहीर हंसराज अहीर
वंदना भारती/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

जम्मू कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने अब तक 7 मामले दर्ज किए हैं और 49 लोगों की जांच की है. इनमें 27 आरोपियों के ख‍िलाफ NIA ने आरोप पत्र दाख‍िल कर दिया है और 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा में एक लिख‍ित सवाल का जवाब देने के दौरान बताया.

अमर सिंह ने पूछा सवाल

Advertisement

गृह मंत्रालय से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने जम्मू कश्मीर में आतंकी फंडिंग के मामले में सवाल पूछा था कि आतंकी गतिविधियों के लिए टेरर फंडिंग से संबंधित मामलों में जम्मू-कश्मीर से कितने लोगों की जांच NIA ने की. साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया था कि किन लोगों के खिलाफ अभी तक आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है और किन लोगों के खिलाफ अभी जांच चल रही है.

हंसराज अहीर ने दिया ये जवाब

अमर सिंह के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि इसमें 7 मामलों की जांच की गई है, जिसमें मामला संख्या एक विचाराधीन है. जबकि केस संख्या जो 2011 में दर्ज किया गया, उसका फैसला निर्धारित है. वहीं NIA ने जानकारी दी कि FIR संख्या 11/2011 पर आरोप तय करने की स्थिति में हैं. NIA ने यह भी जानकारी दी कि एक मामले में NIA ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है.

Advertisement

आरोप पत्र में बड़े नाम भी शामिल

वहीं तीन ऐसे मामले हैं, जिनकी जांच अभी NIA कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी NIA ने 27 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है, जिसमें जम्मू कश्मीर के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. गुलाम मोहम्मद भट्ट, एजाज अहमद भट्ट, शाहिद यूसुफ, शाहिद शेख जाकिर हुसैन सहित 27 नाम शामिल हैं. वहीं NIA ने आतंक की फंडिंग मामले में जो 7 मामले दर्ज किए हैं, उनमें अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी

गिरफ्तार लोगों की सूची कुछ इस प्रकार है शाहिद उल इस्लाम, अल्ताफ अहमद शाह उर्फ फंटूश ,मोहम्मद नईम खान, फारुख अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, मोहम्मद अकबर खांडे उर्फ अयाज अकबर, राजा मेहराजुद्दीन कलवल, बशीर अहमद भट्ट उर्फ पीर सैफुल्ला, जहूर अहमद शाह वताली, कामरान यूसुफ, जावेद अहमद भट, एजाज उल हसन, दीपक पदम, मजीद यूसुफ उमर मुस्ताक, डॉ जसविंदर सिंह, भगवान सिंह ,प्रदीप कुमार, शहनवाज मीरपुर, फनी विनोद श्रीधर शामिल है।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement