Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर को बार से निकाला गया बाहर, नशे में कर रहे थे बदतमीजी

अमेरिकन टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स में जोन स्नो के रोल में नजर आने वाले एक्टर किट हैरिंगटन को शुक्रवार की रात को न्यूयॉर्क के बार से बाहर निकाल दिया गया.एंटरटेनमेंट पोर्टल TMZ ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो शराब के नशे में बार में कुछ लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उसी वीडियो में कुछ लोग उन्हें पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिससे वो बार में कोई ड्रामा ना क्रिएट करें.

किट हैरिंगटन किट हैरिंगटन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

अमेरिकन टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स में जोन स्नो के रोल में नजर आने वाले एक्टर किट हैरिंगटन को शुक्रवार की रात को न्यूयॉर्क के बार से बाहर निकाल दिया गया.

एंटरटेनमेंट पोर्टल TMZ ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो शराब के नशे में बार में कुछ लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उसी वीडियो में कुछ लोग उन्हें पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिससे वो बार में कोई ड्रामा ना क्रिएट करें.

Advertisement

सिंगर ने नए साल पर किया खुलासा, चेहरे पर लगे थे 40 टांके

TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, वो नशे में थे और आपे से बाहर थे. वो टेबल को पीट रहे थे.

एक चशम्दीद ने बताया- किट को बाहर जाने के लिए कहा गया. वो चले भी गए, लेकिन फिर वापस आ गए. उसके बाद उन्हें बार से बाहर निकाला गया.

4 साल छोटे बॉयफ्रेंड से पेरिस हिल्टन ने की सगाई, लीक हुआ था प्राइवेट वीडियो

किट के फैंस को उन्हें इस तरह देखकर अजीब जरूर लगा होगा क्योंकि शो में वो शांत व्यक्ति के किरदार में नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement