Advertisement

महिला के आरोपों पर बोले गणेश आचार्य- 'मुझे किया जा रहा टारगेट'

गणेश आचार्य ने दावा किया कि ये आरोप गलत हैं और उन्हें टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, मैं पर्सनली शिकायतकर्ता से नहीं मिला हूं. ऐसे आरोप आते रहेंगे क्योंकि मैंने को-ऑडिनेटर्स के खिलाफ स्टैंड लिया है और डांस मास्टर्स और डांसर्स को सपोर्ट किया है.

गणेश आचार्य सोर्स इंस्टाग्राम गणेश आचार्य सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य मुश्किलों में घिर गए हैं. उन पर 33 साल की एक महिला ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस महिला कोरियोग्राफर का आरोप है कि गणेश ने उन्हें हैरेस किया है. अब इस मामले में आचार्य ने भी अपनी बात रखी है.

फर्स्टपोस्ट के साथ बातचीत में आचार्य ने दावा किया कि ये आरोप गलत हैं और उन्हें टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, मैं पर्सनली शिकायतकर्ता से नहीं मिला हूं. ऐसे आरोप आते रहेंगे क्योंकि मैंने को-ऑडिनेटर्स के खिलाफ स्टैंड लिया है और डांस मास्टर्स और डांसर्स को सपोर्ट किया है. आखिर फेडरेशन के पास डांस को-ऑडिनेटर्स क्यों होने चाहिए?

Advertisement

अपनी फिल्म के विवाद पर तोड़ी जोकर एक्टर ने चुप्पी, दिया ये जवाब

उन्होंने आगे कहा कि इन को-ऑडिनेटर्स की प्रताड़ना के चलते ही आज डांसर्स दयनीय हालातों में हैं. चूंकि मैं डांसर्स और डांस मास्टर्स को सपोर्ट कर रहा हूं तो मुझे निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा और मैं हमेशा इन डांसर्स को सपोर्ट करता रहूंगा. मैं उनके खिलाफ एक डिफेमेशन केस भी फाइल करूंगा क्योंकि मैं उन्हें सबक सिखाना चाहता हूं.

बता दें कि ये शिकायतकर्ता महिला आईएफटीसीए में कोरियोग्राफर है और उन्होंने आरोप लगाया कि गणेश जब से एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी बने हैं तब से ही वे उन्हें काफी हैरेस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणेश हमेशा अपने ऑफिस में एडल्ट वीडियो देखते रहते हैं और उन्होंने इस कोरियोग्राफर को भी इन फिल्मों को देखने के लिए दबाव डाला था.

Advertisement

शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया था कि चूंकि उन्होंने आचार्य की बात को नहीं माना था तो उन्होंने उनकी आईएफटीसीए मेंबरशिप को सस्पेंड करा दिया था और इसके अलावा उन्होंने कई कोरियोग्राफर्स को भी निर्देश दिया कि वे उनके साथ काम ना करें. उन्होंने ये भी कहा था कि आचार्य की टीम के लोगों ने उन पर हमला भी किया था जब वे आईएफटीसीए की मीटिंग में पहुंचने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वे इस मीटिंग में अपने सस्पेंशन को लेकर अपनी बात रखने गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement