Advertisement

अपनी फिल्म के विवाद पर तोड़ी जोकर एक्टर ने चुप्पी, दिया ये जवाब

आर्थर नाम के एक शख्स की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में कई डार्क पहलुओं को भी दिखाया गया है. इसके अलावा भी ये फिल्म विवादों में रही है.  दरअसल यूएस आर्मी ने 18 सितंबर को एक सेफ्टी नोटिस जारी किया था.

फिल्म जोकर का एक दृश्य फिल्म जोकर का एक दृश्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

हॉलीवुड फिल्म जोकर ने दुनियाभर में शानदार कमाई की है और ये फिल्म 1 बिलियन डॉलर्स की ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है. आर्थर नाम के एक शख्स की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में कई डार्क पहलुओं को भी दिखाया गया है. इसके अलावा भी ये फिल्म विवादों में रही है. दरअसल यूएस आर्मी ने 18 सितंबर को एक सेफ्टी नोटिस जारी किया था.

Advertisement

एफबीआई से मिले इनपुट्स के बाद आर्मी के इस नोटिस में कहा गया था कि सोशल मीडिया के कुछ पोस्ट्स का विश्लेषण करने के बाद ये सामने आया है कि फिल्म जोकर की रिलीज के दिन इंसेल समुदाय के कुछ लोग थियेटर्स पर गोलीबारी की ताक में थे. साल 2012 में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म दि डार्क नाइट राइजेज रिलीज होने पर कोलोराडो में एक शख्स थियेटर में गोलीबारी कर चुका है. माना जा रहा था कि सात साल बाद जोकर फिल्म के दौरान एक बार फिर ऐसा हादसा हो सकता है.

फिनिक्स ने फिल्म से जुड़े विवादों पर कही ये बात-

हालांकि आर्मी और अमेरिकी पुलिस की सक्रियता के चलते ऐसी कोई घटना इस बार नहीं हुई है और जोकर के लीड एक्टर वाकीन फिनिक्स ने भी आखिरकार इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लॉस एंजेलेस टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने जोकर फिल्म को लेकर विवादों पर चुप्पी साधे रखी क्योंकि इससे कई गैर जरूरी चीजों को हवा मिल सकती थी. गौरतलब है कि फिल्म जोकर ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की है और रायन रेनोल्ड्स की फिल्म डेडपूल 2 को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर्स वॉर्नर ब्रदर्स ने इस विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि अमेरिका में गन कल्चर बेहद चिंता की बात है लेकिन हमारी कहानी का मकसद ये है कि हम लोगों के बीच मुश्किल मुद्दों को लेकर बातचीत का कल्चर पैदा करना चाहते हैं. हम ये साफ करना चाहते हैं कि ये फिल्म किसी भी स्तर पर रियल लाइफ हिंसा को सपोर्ट नहीं करती है और फिल्ममेकर से लेकर स्टूडियो तक, किसी की भी इस कैरेक्टर को हीरो की तरह प्रस्तुत करने की मंशा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement