नौकरी का झांसा देकर दोस्त ने कराया युवती का गैंगरेप

हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी के बहाने होटल में बुलाकर युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है.

Advertisement
युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है.

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी के बहाने होटल में बुलाकर युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है.

पुलिस के अनुसार, दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती को उसके दोस्त वंश ने उससे नौकरी के लिए फरीदाबाद जाने की बात कही. नौकरी की जरूरत होने के कारण उसने हां कह दी. युवती मेट्रो से वंश के साथ आई. वंश के साथ एक और युवक था.

पीड़िता के मुताबिक, नौकरी के साक्षात्कार के बहाने वंश उसे सूरजकुंड स्थित होटल ऐटरियम ले गया. वहां कमरे में पहले से एक व्यक्ति अंशुल मौजूद था. कमरे में युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement