Advertisement

गरीब रथ में रेल नीर मांगा तो पैंट्रीकार के वेंडरों ने किया दंपति पर हमला

हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सरकारी रेल नीर ब्रांड के बजाय दूसरा बोतलबंद पानी दिए जाने को लेकर हुए विवाद में ट्रेन में सवार एक दंपति के साथ पेंट्री कार के करीब 20 कर्मियों द्वारा मारपीट की गई. रेलवे ने इस मामले की जांच का आदेश दिए हैं. खानपान कंपनी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

रेलवे ने दिए जांच के आदेश रेलवे ने दिए जांच के आदेश
मुकेश कुमार/BHASHA
  • मुंबई,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सरकारी रेल नीर ब्रांड के बजाय दूसरा बोतलबंद पानी दिए जाने को लेकर हुए विवाद में ट्रेन में सवार एक दंपति के साथ पैंट्रीकार के करीब 20 कर्मियों द्वारा मारपीट की गई. रेलवे ने इस मामले की जांच का आदेश दिए हैं. कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रदीप गुप्ता और उनकी पत्नी 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. पिछले रविवार को ट्रेन के कोटा जंक्शन से रवाना होने पर रात में करीब 10.10 बजे गुप्ता ने एक बोतल पानी मांगा. उन्हें रेल नीर की बजाय दूसरे ब्रांड का बोतल बंद पानी दिया गया.

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने जब वेंडर से रेल नीर मांगा, तो उसने अपने अन्य साथियों को बुलाया और उनके साथ मारपीट की. उनकी पत्नी ने हस्तक्षेप किया, जिसमें वह भी घायल हो गई. उन्होंने बताया कि वह घटना काफी डरावनी है, जो लोग हमारी सेवा के लिए हैं, वे हमारी पिटाई कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कोई भी यात्री उनके बचाव में सामने नहीं आया. घटना के बाद आरोपी ने ट्रेन की चेन खींची. कोटा और रतलाम के बीच उन्हें उतार दिया. अगले दिन सुबह 7.25 पर बोरिवली पहुंचने पर उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक जी सी अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement