Advertisement

चुनाव से पहले सपा को लगा एक और झटका, गौरव भाटिया ने दिया इस्तीफा

चुनाव से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी की तरफ से टीवी न्यूज चैनलों के कार्यक्रम में अक्सर सपा सरकार का पक्ष रखते नजर आने वाले उच्चतम न्यायालय के वकील और राज्य के पूर्व अपर महाधिवक्ता गौरव भाटिया ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

गौरव भाटिया गौरव भाटिया
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

चुनाव से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी की तरफ से टीवी न्यूज चैनलों के कार्यक्रम में अक्सर सपा सरकार का पक्ष रखते नजर आने वाले उच्चतम न्यायालय के वकील और राज्य के पूर्व अपर महाधिवक्ता गौरव भाटिया ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि गौरव पिछले काफी समय से पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे थे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक गौरव ने पार्टी छोड़ने का इस्तीफा इसलिए लिया क्योंकि समाजवादी पार्टी ने अपने प्रवक्ता की लिस्ट में इस बार शामिल नहीं किया है. यह बात उन्हें इतनी बुरी लगी कि गौरव ने सपा के लीगल विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

ट्विटर पर शेयर की इस्तीफे की बात
मीडिया से बात करने के साथ ही साथ गौरव भाटिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नाराजगी व्यक्त की. गौरव ने ट्वीट कर लोगों को बताया कि उन्होंने तय कर लिया है कि वे सपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दें और उन्होंने अपना इस्तीफा नेता जी और अखिलेश यादव को भेज दिया है.

वीरेन्द्र भाटिया के बेटे हैं गौरव
आपको बता दें कि गौरव भाटिया सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी और पूर्व महाधिवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय वीरेन्द्र भाटिया के बेटे हैं. वे सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement