Advertisement

गौरव चंदेल हत्याकांड: गाजियाबाद पुलिस ने बरामद की चिराग अग्रवाल की कार

गाजियाबाद के चिराग अग्रवाल की कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह कार उसी जगह से लावारिस हालत में बरामद की गई, जहां से ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल की कार मिली थी.

मृतक गौरव चंदेल (फाइल फोटो) मृतक गौरव चंदेल (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • गाजियाबाद के चिराग अग्रवाल की कार पुलिस ने की बरामद
  • गौरव चंदेल की कार जहां मिली वहीं से पुलिस ने बरामद की कार

गाजियाबाद के चिराग अग्रवाल की कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह कार उसी जगह से लावारिस हालत में बरामद की गई, जहां से ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल की कार मिली थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि गौरव चंदेल के कातिलों के तार गाजियाबाद से जुड़े हो सकते हैं.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर इलाके में गौरव चंदेल की कार से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर चिराग अग्रवाल की टियागो कार को बरामद किया. कार की नंबर प्लेट बदली गई है,  लेकिन कार पर लगे स्टिकर पर कार का सही नंबर लिखा हुआ है.

इससे पहले गौरव हत्याकांड में गाजियाबाद पुलिस को गौरव चंदेल का मोबाइल बरामद हुआ था. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि चंदेल के मोबाइल से उनकी हत्या को लेकर बड़े सबूत हाथ लग सकते हैं.

चिराग अग्रवाल की कार

गौरतलब है कि हत्या करने के बाद हत्यारों ने गौरव का मोबाइल फोन मौका- ए- वारदात के आस- पास ही फेंक दिया था. वह मोबाइल साइकिल से गुजर रहे एक राहगीर ने उठा लिया था. एसटीएफ ने मोबाइल ट्रैस कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही मोबाइल फोन बरामद कर लिया था. एसटीएफ ने उससे कड़ाई से पूछताछ की , लेकिन गौरव चंदेल की हत्या में उसके शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

पुलिस को मिर्ची गैंग पर है हत्या का शक

पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे गाजियाबाद के किसी पुराने गैंग का हाथ है. मिर्ची गैंग पर भी शक है. मिर्ची गैंग का सरगना आशु इसी तरह हत्या और लूट की कई वारदातें अंजाम दे चुका है.

पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि चंदेल की हत्या से ठीक पहले गाजियाबाद के कविनगर से बदमाशों ने टियागो लूटी थी. पुलिस इस घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. इसके लिए पीड़ित की भी मदद ली जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement