Advertisement

Gaurav Chandel Murder Case: 9 दिन बाद मिली कार, घटनास्थल से 40 KM दूर बरामद

पुलिस ने गाजियाबाद के मसूरी से कार बरामद की है. पुलिस को उम्मीद है कि इस कार से कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं. अपराधियों ने 6 जनवरी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौरव चंदेल की हत्या कर दी थी.

गौरव चंदेल की फाइल फोटो गौरव चंदेल की फाइल फोटो
तनसीम हैदर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

  • इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं

  • बरामद कार से कई अहम सुराग मिलने की संभावना

गौरव चंदेल मर्डर केस में पुलिस ने 9 दिन बाद चंदेल की कार बरामद कर ली है. ये कार घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर खड़ी थी. पुलिस ने गाजियाबाद के मसूरी से ये कार बरामद की है. पुलिस को उम्मीद है कि कार से कुछ सुराग मिल सकते हैं. अपराधियों ने 6 जनवरी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौरव चंदेल की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.

Advertisement

6 जनवरी की देर रात थाना फेस-3 क्षेत्र में पर्थला चौक से आगे सर्विस रोड पर गौरव चंदेल का शव मिला था. इस घटना में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई थी क्योंकि चंदेल के परिजन थाने में मामला दर्ज कराने गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरंग वापस भेज दिया था. बाद में परिजनों ने खुद ही उनका शव बरामद किया था. बाद में मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों को लेना पड़ा और इसमें कई पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त भी किया गया.

गौरव चंदेल गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे. जब वे ऑफिस से घर जा रहे थे तो लूट के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस लेन पर उनका शव मिला था. इतना ही नहीं हत्या और लूट के इस मामले में हत्यारों को पकड़ने में नाकाम रहे बिसरख थाना इंचार्ज मनोज पाठक, उनके मातहत दारोगा वीरपाल सिंह तोमर, राजेंद्र कुमार सिंह और फेज-3 कोतवाली की गढ़ी चौखंडी इंचार्ज दारोगा मान सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

जबकि क्षेत्राधिकारी-3 ग्रेटर नोएडा राजीव कुमार की रिपोर्ट के आधार पर चेरी काउंटी चौकी प्रभारी दारोगा सन्नी जावला और चौकी इंचार्ज गौर सिटी को घटना वाली रात लेट-लतीफी के चलते 'लाइन-हाजिर' किया गया. इस मामले में लापरवाही के चलते नपने वाले लापरवाह दारोगाओं में सब-इंस्पेक्टर मान सिंह गढ़ी चौखंडी प्रभारी थे.

कार की जांच के बाद होगी पुष्टि

नोएडा पुलिस ने गाज़ियाबाद जिले के मंसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर से गौरव की कार को बरामद किया है. हालांकि पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है कि ये मृतक चंदेल की कार है या किसी और की. क्यूंकि उस कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं मिली है. जांच के बाद ही कैमरे पर कुछ भी बोलना उचित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement