Advertisement

गौरी लंकेश हत्या: SIT ने आरोपी केटी नवीन कुमार को हिरासत में लिया

आपको बता दें कि बीते साल 5 सितंबर को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चार अज्ञात हमलावरों ने  राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी के घर के बाहर उन पर काफी करीब से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.

गौरी लंकेश(फाइल फोटो ) गौरी लंकेश(फाइल फोटो )
अंकुर कुमार
  • बेंगलुरु,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:25 AM IST

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस एक बड़ी सफलता हाथ लगने का दावा कर रही है. कर्नाटक पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार हुए संदिग्ध आरोपी केटी नवीन कुमार ने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है जो असली हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की बड़ी मदद कर सकती है. यही वजह है कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआइटी ने आरोपी केटी नवीन कुमार का पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Advertisement

मैसूर के पास मण्डया का रहने वाला केटी सुनील कुमार बेंगलुरु अवैध असलहा बेचने की फिराक में आया था. विशेष जांच दल के डीसीपी एमएन अनुचेथ ने बताया कि नवीन कुमार को एसआईटी ने अपनी हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है. खबरों के अनुसार नवीन कुमार के उग्र हिंदू संगठनों से काफी करीबी संबंध हैं और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर वह गौरी लंकेश से काफी नाराज भी था. उसने हत्या में शामिल आरोपियों की टारगेट प्रैक्टिस करवाने में भी मदद की थी.

आपको बता दें कि बीते साल 5 सितंबर को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चार अज्ञात हमलावरों ने  राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी के घर के बाहर उन पर काफी करीब से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं. इसके साथ ही वो अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं. टीवी न्यूज चैनल डिबेट्स में भी वो एक्टिविस्ट के तौर पर शामिल होती थीं. लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement