
स्कॉटलैंड में समलैंगिक विवाह पर नया कानून प्रभावी हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स से मंगलवार को यह जानकारी मिली. स्कॉटलैंड में पहले से ही साथ रह रहे समलैंगिक जोड़े अब विवाह बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं. समलैंगिक जोड़ों को विवाह के लिए कम से कम 15 दिन पहले नोटिस देना होगा, जिसका मतलब है कि स्कॉटलैंड में पहला समलैंगिक विवाह आज से 15 दिन बाद 31 दिसंबर को संपन्न होगा.
स्कॉटलैंड में सबके लिए समान विवाह अधिकार की वकालत करने वाली संस्था इक्व लिटी नेटवर्क के कार्यकर्ता टॉम फ्रेंच ने कहा, ‘यह जश्न मनाने का दिन है और स्कॉटलैंड में एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर) समूह के कानूनी और समलैंगिक रिश्तों के सामाजिक अधिकारों को मान्यता मिलने के नजरिए से महत्वपूर्ण है.’
एक सर्वेक्षण के मुताबिक स्कॉटलैंड में पिछले 12 सालों से समलैंगिक विवाह को मान्यता दिए जाने का लोग समर्थन कर रहे थे. स्कॉटलैंड से पहले इंग्लैंड और वेल्स में भी समलैंगिक कानूनों में परिवर्तन कर नए कानून लागू किए जा चुके हैं.
इनपुटः IANS