
समलैंगिकता के अधिकारों पर बना एक टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल म्यूजिक वीडियो, जिसमें सेलिना जेटली भी हैं,युनाइटेड नेशंस का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला म्यूजिकल वीडियो बन चुका है. इस म्यूजिक वीडियो को 10 लाख से से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
होमोफोबिया के खिलाफ वैश्विक संघर्ष के चलते यूएन ने इस वीडियो को अप्रैल 2014 में रिलीज किया था. 'द वेलकम' टाइटल वाला ये वीडियो एक लड़के के बारे में है जो अपने ब्वॉय फ्रेंड को पहली बार अपनी फैमली से मिलवाने अपने घर लाया है.
ऑफिस हाई कमीशन ऑफ हूमन राइट्स के चार्ल्स रेडक्लिफ ने पिछले मंगलवार यह ट्वीट करते हुए लिखा कि ये वीडियो यूएन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है. लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर लोगों के लिए चलाए गए समानता के अभियान और होमोफोबिया की समाप्ति के उदे्श्य से ये ढाई मिनट का वीडियो बनाया गया है.
सेलिना जेटली ने इस म्यूजिकल वीडियो से अपना डेब्यू किया.