Advertisement

समलैंगिकों पर बनाए सेलिना के वीडियो को 1 मिलियन से भी ज्यादा हिट मिले

समलैंगिकता के अधिकारों पर बना ए‍क टिपिकल बॉलीवुड स्‍टाइल म्‍यूजिक वीडियो, जिसमें सेलिना जेटली भी हैं,युनाइटेड नेशंस का सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला म्‍यूजिकल वी‍डियो बन चुका है. इस म्‍यूजिक वीडियो को 10 लाख से से भी ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

सेलिना जेटली का गे राइट्स म्‍यूजिक वीडियो का दृश्‍य सेलिना जेटली का गे राइट्स म्‍यूजिक वीडियो का दृश्‍य
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

समलैंगिकता के अधिकारों पर बना ए‍क टिपिकल बॉलीवुड स्‍टाइल म्‍यूजिक वीडियो, जिसमें सेलिना जेटली भी हैं,युनाइटेड नेशंस का सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला म्‍यूजिकल वी‍डियो बन चुका है. इस म्‍यूजिक वीडियो को 10 लाख से से भी ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

होमोफोबिया के खिलाफ वैश्विक संघर्ष के चलते यूएन ने इस वीडियो को अप्रैल 2014 में रिलीज किया था. 'द वेलकम' टाइटल वाला ये वीडियो एक लड़के के बारे में है जो अपने ब्‍वॉय फ्रेंड को पहली बार अपनी फैमली से मिलवाने अपने घर लाया है.

Advertisement

ऑफिस हाई कमीशन ऑफ हूमन राइट्स के चार्ल्‍स रेडक्लिफ ने पिछले मंगलवार यह ट्वीट करते हुए लिखा कि ये वीडियो यूएन का सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है. लेस्बियन, गे, बायसेक्‍सुअल और ट्रांसजेंडर लोगों के लिए चलाए गए समानता के अभियान और होमोफोबिया की समाप्ति के उदे्श्‍य से ये ढाई मिनट का वीडियो बनाया गया है.

सेलिना जेटली ने इस म्‍यूजिकल वीडियो से अपना डेब्‍यू किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement