Advertisement

गया रोडरेज केस: MLC मनोरमा देवी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर नहीं लगाई रोक

कोर्ट ने मनोरमा देवी की अर्जी पर सुनवाई टालते हुए पुलिस को केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया.

कुमार अभिषेक/रोहित गुप्ता
  • गया,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

19 वर्षीय छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की मां और एमएलसी मनारेमा देवी को सोमवार को अदालत से राहत नहीं मिली. गया की अदालत ने मनोरमा देवी की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई टाल दी और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया.

कोर्ट ने पुलिस केस डायरी पेश करने को कहा
कोर्ट ने मनोरमा की अर्जी पर सुनवाई टालते हुए पुलिस को केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया. मनोरमा देवी ने शुक्रवार को गया की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. जिला प्रशासन पहले ही उनके तीन हथियारों के लाइसेंस रद्द कर चुका है.

Advertisement

मनोरमा के घर से बरामद हुई थी विदेशी शराब
रॉकी की गिरफ्तारी के लिए एमएलसी के घर हुई छापेमारी में विदेशी शराब बरामद हुई थी. रामपुर थाने में दर्ज इस मामले में अदालत ने एमएलसी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है. बिहार में 5 अप्रैल से शराबबंदी है. पुलिस ने मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.

पुलिस ने मनोरमा को गिरफ्तार करने के लिए तेज की छापेमारी
गया की एसएसपी गरिमा मलिक के मुताबिक, एमएलसी की गिरफ्तारी के लिए गया जिले के बाराचट्टी और मनोहरपुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. उनके घर से शराब बरामदगी मामले में शुक्रवार की शाम एपी़ कॉलोनी स्थित उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था. इसके अलावा शहरी इलाके में दो तथा बोधगया, बाराचट्टी और मोहनपुर इलाके में मनोरमा दवी के नाम अचल संपत्ति पर भी इश्तेहार चिपकाया गया है.

Advertisement

MLC के घर पर लगा कोर्ट का नोटिस
अदालत से जारी इश्तेहार में मनोरमा देवी को 15 दिनों के अंदर कोर्ट या पुलिस के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है. इश्तेहार में साफ कहा गया है कि अगर 15 दिनों के अंदर हाजिर नहीं होती हैं तो पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement