Advertisement

VK सिंह की बनाई खुफिया यूनिट के CO पर कोर्ट मार्शल की कार्रवाई स्थगित

अंबाला में चल रहे कोर्ट मार्शल केस को सेना के अधिकारियों ने तकनीकी खामियों को देखते हुए स्थगित कर दिया और इसी के साथ पिछले 5 साल से चल रही कार्रवाई पूरी तरह से खत्म हो गई है.

FILE PHOTO FILE PHOTO
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:21 AM IST

पूर्व सेना प्रमुख और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के द्वारा बनाई गई विवादित स्पाई यूनिट टीएसडी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हनी बख्शी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, सेना ने उनके खिलाफ चल रही कोर्ट मार्शल की कार्रवाई को समाप्त कर दिया है.

अंबाला में चल रहे कोर्ट मार्शल केस को सेना के अधिकारियों ने तकनीकी खामियों को देखते हुए स्थगित कर दिया और इसी के साथ पिछले 5 साल से चल रही कार्रवाई पूरी तरह से खत्म हो गई है.

Advertisement

कर्नल बख्शी के खिलाफ खुफिया जानकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप था. जिसको लेकर उनकी यूनिट का एक जवान 10 साल की जेल काट रहा है. उनके खिलाफ टेक्निकल सर्विसेज डिविजन यानी टीएसडी के फंड में वित्तीय गड़बड़ी के भी आरोप लगे थे.

सेना की खुफिया इकाई (एमआई) के तहत बनाई गई टेक्निकल सर्विसेज डिविजन (टीएसडी) को जनरल वी के सिंह ने उस समय स्थापित किया था जब पाकिस्तान के द्वारा मुंबई पर आतंकी हमले किए गए थे. टेक्निकल सर्विसेज डिविजन सीधे तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को रिपोर्ट करती थी, लिहाजा जनरल वी.के. सिंह भी आरोपों के घेरे में रहे थे.

यह यूनिट 2012 में जनरल वीके सिंह के आयु विवाद के दौरान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की जासूसी के आरोपों के कारण भी संदेह में थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement