Advertisement

गाजियाबाद में बदमाश बेखौफ, एक ही दिन हत्या-लूट की दो वारदातें

बदमाशों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करेड़ा निवासी व्यापारी के घर में घुसकर गोली मार दी. जिस कारोबारी को गोली मारी गई वह एक BJP नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

गाजियाबाद में BJP नेता के रिश्तेदार को घर में घुसकर मारी गोली गाजियाबाद में BJP नेता के रिश्तेदार को घर में घुसकर मारी गोली
अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गाजियाबाद,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

दिल्ली से सटा गाजियाबाद वैसे तो हमेशा से आपराधिक वारदातों को लेकर चर्चा में रहता है. लेकिन बीते कुछ समय से लग रहा है कि यहां बदमाशों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हो चले हैं और उनमें CM योगी आदित्यनाथ की पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है.

गाजियाबाद में बीते 24 घंटे के अंदर हत्या और लूट की दो-दो वारदातें हुईं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पहली घटना गाजियाबाद में SSP निवास के पास ही हुई. बदमाशों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करेड़ा निवासी व्यापारी के घर में घुसकर गोली मार दी. जिस कारोबारी को गोली मारी गई वह एक BJP नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

Advertisement

दूसरी घटना कवि नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके गोविंदपुरम में हुई. गोविंदपुरम में दिनदहाड़े BSNL के एक अधिकारी उपेंद्र तेवतिया के घर में घुसकर हथियार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 1.30 बजे कुछ हथियारबंद बदमाश तेवतिया के घर में घुसे. उस समय घर में महिला और एक बच्चा मौजूद था. बदमाशों ने महिला को चाकू की नोक पर रख लिया और छोटे से बच्चे की गर्दन पर पेचकस लगा दिया.

इसके बाद बदमाशों ने बड़े इत्मिनान से घर में रखे सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया और महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. घटना से ही महिला अभी भी डरी सहमी हुई हैं, वहीं आस पड़ोस के लोगों में भी दहशत का माहौल है.

Advertisement

उपेंद्र तेवतिया ने भी गाजियाबाद पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए और कहा कि जिले में कोई भी सुरक्षित नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. SP सिटी आकाश तोमर ने खुद मौके पर जाकर मुआयना किया और कहा कि जल्द ही घटना का निवारण किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement