Advertisement

गाजियाबाद में रफ्तार का कहर, बच्चे की मौत और 8 लोग घायल

हादसा शनिवार को रात के करीब 8 बजे हुआ. वैगन आर कार की बुरी हालत से पता चल रहा था कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी. इस हादसे में 12 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. 8 लोग बुरी तरह जख्मी हुए है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कार हादसा कार हादसा
अंकुर कुमार/पुनीत शर्मा
  • गाजियाबाद,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:27 AM IST

लोग दशहरे के त्योहार की खुशी में डूबे थे, तभी गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक तेज़ रफ़्तार वैगन आर कार ने 2 गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर मार दी. पहले एक बाइक में टक्कर मारी और फिर मौके से भागने की कोशिश में 1 ऑटो को टक्कर मारी. इसमें 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

हादसा शनिवार को रात के करीब 8 बजे हुआ. वैगन आर कार की बुरी हालत से पता चल रहा था कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी. इस हादसे में 12 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. 8 लोग बुरी तरह जख्मी हुए है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

कार को दिलीप नाम का शख्स चला रहा था, जो लोनी का रहने वाला है और गुड़गाव में एक होटल में मैनेजर है.

पुलिस के मुताबिक घटना के वक़्त आरोपी ने बहुत ज़्यादा शराब पी रखी थी और टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था. इस हादसे में आरोपी ड्राइवर भी ज़ख्मी हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement