
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक नौजवान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. उसकी लाश एक खाली पड़े प्लॉट से बरामद हुई. युवक एक दिन पहले से लापता था. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी.
हत्या की वारदात गाजियाबाद के विजय नगर में हुई. वहीं रहने वाला 24 वर्षीय सचिन मंगलवार की शाम करीब 4 बजे से लापता था. वह घर से निकला तो था लेकिन लौटकर नहीं आया. परिजन बीती शाम से ही उसकी तलाश कर रहे थे. बुधवार की सुबह सचिन का शव वहीं पास ही में खाली पड़े प्लॉट से बरामद हुई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पाया कि चाकुओं से गोदकर सचिन की हत्या की गई थी. सचिन अपने पिता के काम में हाथ बंटाता था. उसी से उनकी रोजी रोटी चलती थी. परिवार के मुताबिक उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी. वे नहीं जानते कि आखिर सचिन की हत्या कौन और क्यों करेगा.
इस सनसनीखेज हत्या की ख़बर के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से खून के धब्बे और फिंगरप्रिंट्स भी लिए. बाद में पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
आस-पास के लोगों का कहना है कि सचिन अपने काम से काम रखने वाला युवक था. इलाके के लोग सचिन की हत्या से सदमे में है. अब देखना है कि पुलिस कब तक सचिन के हत्यारों को गिरफ्तार करके इस हत्याकांड का पर्दाफाश करेगी.